उत्तर प्रदेश
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने की यूपी के प्रयासों की प्रशंसा
ग्रेटर नोएडा/लखनऊ। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की तीसरे दिन शुक्रवार को आयोजित खादी फैशन शो में यूपी की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली। लोगों ने प्रदेश की इस समृद्ध सांस्कृतिक झलक को देखने में काफी रुचि दिखाई। शानदार साड़ियों से लेकर अन्य परिधानों का खूबसूरत प्रदर्शन यहां आई भीड़ को खूब भाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने राज्य सरकार के खादी को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की और इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 एफ विज़न (फार्म टू फाइबर टू फैब्रिक टू फैशन टू फॉरेन) में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर जोर दिया। उन्होंने लखनऊ और उन्नाव में पीएम मित्र पार्कों के विकास को वस्त्र क्षेत्र में वृद्धि के मुख्य प्रेरक बताया।
अपैरल पार्क देगा रोजगार के असीमित अवसर
गिरिराज सिंह ने यह भी बताया कि नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर (NAEC) के नेतृत्व में, यमुना एक्सप्रेसवे पर ₹10,000 करोड़ के निवेश के साथ निर्माणाधीन अपैरल पार्क अगले 2 से 3 वर्षों में असीमित रोजगार के अवसर प्रदान करने वाला है। यह आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने इस अवसर पर इंटरनेशनल ट्रेड शो में विभिन्न पवेलियन का भी मुआयना किया। उन्होंने पवेलियंस की साज सज्जा और प्रदर्शित किए गए विभिन्न उत्पादों एवं योजनाओं की जानकारी को देखकर खुशी जताई। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सबसे बेहतर पवेलियन एस को पुरस्कृत भी किया।
वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा यूपी
“एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लिए वित्तपोषण” पर एक सत्र की अगुवाई वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने की। उन्होंने राज्य की वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था प्राप्त करने की प्रतिबद्धता को फिर से दोहराया। उन्होंने रणनीतिक निवेश, सार्वजनिक-निजी भागीदारी और वित्तीय समावेशन की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया, जो विकास को गति देने और आर्थिक मजबूती को बढ़ावा देने में सहायक हैं। दिन का समापन एक शानदार लेज़र शो के साथ हुआ, जिसके बाद इंडियन आइडल सितारों, पवनदीप और अरुणिता द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई, जिसने दिन की गतिविधियों का आनंदमय समापन किया।
उत्तर प्रदेश
वाराणसी में आठ साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, पैर में मारी गोली
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आठ साल की बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या करने वाले आरोपी का पुलिस ने हॉफ एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि आरोपी इरशाद के दाहिने पैर में गोली लगी है। सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से आरोपी को चिह्नित किया गया था। डीसीपी के अनुसार बुधवार को रामनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक बच्ची (8) दुकान पर सामान खरीदने गई थी।
इस दौरान आरोपी इरशाद ने उसे अगवा कर लिया. इसके बाद उसके साथ रेप का प्रयास किया. फिर पत्थर से कूचकर बच्ची की हत्या कर दी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में इरशाद बच्ची को लेकर जाते दिखा था। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में लापरवाही सामने आने पर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया था।
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि बच्ची का शव बरामद होने के बाद एसओजी और पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी। इसी दौरान आरोपी के सुजाबाद क्षेत्र में मौजूद होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। आरोपी इरशाद ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-
ऑफ़बीट18 hours ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
नेशनल3 days ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
राजनीति2 days ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
मनोरंजन3 days ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
नेशनल3 days ago
कर्नाटक की महिला मंत्री से अभद्रता मामले की जांच करेगी सीआईडी
-
नेशनल2 days ago
बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला