Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

पीएम के कार्यक्रम के दौरान आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए: सीएम योगी

Published

on

UP government preprations for Ground Breaking Ceremony

Loading

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के 23 सितम्बर को वाराणसी में कार्यक्रम को लेकर एक दिन के तूफानी दौरे पर वाराणसी में थे। कार्यक्रम स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक की। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को  सुचारू रखें जाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। संबंधित मांगों पर सुरक्षा के मद्देनज़र  मजबूत बैरिकेडिंग कराए जाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल के आसपास सहित पूरे जिले  की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री  ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास एवं काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव के प्रतिभागियों एवं विजेताओं को पुरस्कृत करना काशी के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी कोतवाल काल भैरव और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन किया।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव कार्यक्रम में  शामिल हुए और प्रमाण पत्र वितरित किए।  प्रधानमंत्री के अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।उन्होंने  प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये  जाने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम के दौरान विशेष सतर्कता बरती जाए। स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने कार्यक्रम स्थल के आसपास सहित पूरे जिले की साफ सफाई व्यवस्था कर ठीक रखे जाने का आदेश दिया। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू  रखे जाने हेतु ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों को भी सतर्क  रहने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर ले जाने एवं उन्हें वापस पहुंचाए जाने के लिए  वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी में अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास एवं काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव के प्रतिभागियों एवं विजेताओं को पुरस्कृत करना काशी के लिए बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि चूंकि गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है इसके दृष्टिगत आसपास होटल रेस्टोरेंट कमर्शियल एक्टिविटी आदि के सुनियोजित विकास व्यवस्था के लिए विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में भी शामिल  हुए। मंडलीय सभागार में आयोजित कार्यकर्म को देखे और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।योगी आदित्यनाथ ने प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट भी दिए ।

Continue Reading

प्रादेशिक

रिलायंस डिजिटल के ‘हैप्पीनेस प्रोजेक्ट’ से मिली लखनऊ की पूनम को नई पहचान

Published

on

Loading

लखनऊ: रिलायंस डिजिटल के ‘हैप्पीनेस प्रोजेक्ट’ ने छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचान देने और तकनीकी उपकरणों के जरिए जीवन को बेहतर बनाने की पहल की है। इस प्रोजेक्ट के तहत लखनऊ के दौलतगंज की पूनम जायसवाल, जो निखार ब्यूटी पार्लर चलाती हैं, को सशक्त किया गया।

पूनम का सपना था कि उनका पार्लर लखनऊ का सबसे बेहतरीन सौंदर्य केंद्र बने। ‘हैप्पीनेस प्रोजेक्ट’ के तहत उनके पार्लर को एयर कूलर, इलेक्ट्रिक हेयर स्ट्रेटनिंग ब्रश, डायसन हेयर ड्रायर और मल्टी-स्टाइलर जैसे आधुनिक उपकरणों से लैस किया गया। इन उपकरणों ने उनकी सेवाओं में न केवल सुधार किया, बल्कि ग्राहकों को बेहतर अनुभव भी प्रदान किया।

पूनम जायसवाल ने कहा, “मेरे पार्लर में पहले कुछ कमियां थीं। केवल एक पंखा था, और कूलिंग के लिए कोई बेहतर व्यवस्था नहीं थी। आजकल एडवांस तकनीक का जमाना है, और ब्यूटी पार्लर के लिए आधुनिक मशीनें जरूरी हो गई हैं। मेरा पार्लर दौलतगंज का नंबर वन पार्लर है, लेकिन मेरा सपना है कि यह लखनऊ का नंबर वन पार्लर बने।”

फिल्म निर्देशक फराह खान और अभिनेता व यूट्यूबर तेजस्वी प्रकाश द्वारा होस्ट किए गए शो में यह दिखाया गया कि कैसे रिलायंस डिजिटल की मदद से पूनम ने अपने सपनों को साकार किया।

रिलायंस डिजिटल के प्रवक्ता ने कहा, “आज की दुनिया में तकनीक सबसे बड़ा बदलाव लाने वाला कारक है। ‘हैप्पीनेस प्रोजेक्ट’ हमारे ब्रांड की सोच के अनुरूप है, जहां हम तकनीक को व्यक्तिगत और प्रभावी समाधान के रूप में पेश करते हैं।”

यह प्रोजेक्ट कोलकाता से शुरू होकर मणिपाल, चेन्नई और मुंबई जैसे शहरों में सफलता की कहानियां लिख रहा है। इसके नए एपिसोड हर बुधवार दोपहर 1 बजे रिलायंस डिजिटल के यूट्यूब चैनल पर देखे जा सकते हैं।

पूनम जायसवाल ने आगे कहा, “रिलायंस डिजिटल की इस पहल से मैं बेहद खुश हूं और अपनी खुशी का इजहार करने के लिए शब्द नहीं हैं। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे ऐसे आधुनिक उपकरण मिलेंगे, जो मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल देंगे। इन उपकरणों ने मेरी जिंदगी में मैजिक कर दिया है।”

Continue Reading

Trending