नेशनल
AMU में कोरोना से कई प्रोफेसर्स की मौत के बाद सीएम योगी ने लिया हालातों का जायज़ा
अलीगढ। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में पिछले 22 दिनों में 19 मौजूदा प्रोफेसर्स समेत 40 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। अभी भी कई प्रोफेसर और स्टाफ में ऐसे लोग हैं, जो कोरोना संक्रमित हैं और कोई घर पर ही रहकर तो कोई अस्पताल में इलाज करवा रहा है। ऐसे में सीएम योगी गुरुवार को खुद हालात का जायजा लेने अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी पहुंचे। । सीएम ने यहां वीसी समेत तमाम अधिकारियों से बातचीत की और संक्रमित कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान सीएम योगी योगी ने एएमयू में कोरोना से संक्रमित लोगों के समुचित इलाज और हर संभव मदद के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि एएमयू में कोविड-19 स्थिति को लेकर मैंने कल VC साहब से चर्चा की थी और उन्होंने मुझे यहां की स्थिति के बारे में अवगत कराया था। यहां पर ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर डिमांड की गई थी। यूपी सरकार द्वारा पहले LMO सेवा प्रारंभ कर दी गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में अलीगढ़ मंडल में 85 एंबुलेंस डेडिकेटेड रूप से कोविड-19 सेवा में लगी हुई हैं।108 सेवा की 75% एंबुलेंस का उपयोग कोविड-19 मरीजों के लिए किया जाएगा। हर जनपद में महिलाओं और बच्चों के लिए अलग से हॉस्पिटल बनाने का निर्देश दिया गया हर एक व्यक्ति का जीवन अमूल्य है।हमने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी तरह की जरूरत की स्थिति में लोकल एडमिनिस्ट्रेशन, AMU प्रशासन व जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य करेंगे।
खेल-कूद
सचिन, सहवाग समेत क्रिकेट जगत के इन दिग्गजों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। भारत ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात स्वास्थ्य में गिरावट के बाद एम्स में निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी गुरशरण कौर और उनकी तीन बेटियां हैं।
सचिन ने दी श्रद्धांजलि
तेंदुलकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए अपने शोक संदेश में कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन भारत के लिए एक बड़ी क्षति है। हमारे राष्ट्र के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके निधन पर शोक जताते हुए मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं। ओम शांति।”
शमी ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी इसी तरह की भावनाएं दोहराईं, पूर्व पीएम के दूरदर्शी नेतृत्व पर प्रकाश डाला।तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “वह एक सच्चे दूरदर्शी और महान नेता थे। भारत की प्रगति और उनके नेतृत्व में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”
सहवाग ने जताया दुःख
पूर्व पीएम के निधन पर भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दुख जताया। उन्होंने कहा- हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन पर मेरी हार्दिक संवेदनाएं। ओम शांति।
हरभजन सिंह ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन से दुखी हैं। उन्होंने कहा- पूर्व प्रधानमंत्री, एक सज्जन व्यक्ति और दूरदर्शी नेता डॉ. मनमोहन सिंह जी के आकस्मिक निधन की खबर से दुखी हूं। संकट के समय में उनका शांत और स्थिर नेतृत्व, जटिल राजनीतिक परिदृश्य को नेविगेट करने की उनकी क्षमता और भारत की क्षमता में उनका अटूट विश्वास, जो वास्तव में उन्हें अलग करता था।
युवराज सिंह की प्रतिक्रिया
पूर्व भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह भी पूर्व पीएम के निधन से दुखी हैं। उन्होंने कहा- डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन की दुखद खबर। एक दूरदर्शी नेता और सच्चे राजनेता जिन्होंने भारत की प्रगति के लिए अथक प्रयास किया। उनकी बुद्धिमत्ता और विनम्रता को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।
वीवीएस लक्ष्मण ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा- हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना।
-
ऑफ़बीट1 day ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
राजनीति2 days ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पाकिस्तानी हवाई हमले से बौखलाया तालिबान, 15 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला
-
हमारे नेता2 days ago
अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती, जानें कुछ अनसुने किस्से
-
प्रादेशिक3 days ago
बिहार में पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, मैटरनिटी लीव भी मिला, जानें पूरा मामला
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक, कराची के अस्पताल में चल रहा इलाज