खेल-कूद
महिला एशिया कप: भारत ने श्रीलंका को हराया, जेमिमा ने बनाए सर्वाधिक रन
नई दिल्ली। महिला एशिया कप में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 41 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 18.2 ओवरों में सिर्फ 109 रन ही बना पाई।
भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्ज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। उन्होंने 53 गेंद की पारी में 11 चौके लगाए। वहीं, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 30 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया। मैच में श्रीलंका ने टॅास जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया था।
यह भी पढ़ें
आईसीसी ने टी20 WC की प्राइज मनी का किया ऐलान, विजेता को 13 करोड़ रुपए
दूसरे टी20 में जीत के बाद बोले कोहली, अब ऑस्ट्रेलिया को निर्णायक मैच में देखेंगे
भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 10 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए थे। । भारत की तरफ से दयालन हेमलता ने 13 और शेफाली वर्मा ने 10 रनों का पारी खेली। ऋचा घोष ने 9 रन, स्मृति मंधाना ने 6 रन और पूजा वस्त्राकर 1 रन बनाकर आउट हुईं। श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो श्रींलकाई कप्तान चमारी अटापट्टू 11 गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हो गईं।
भारतीय गेंदबाज पूजा और हेमलता ने 3-3 विकेट लिए
दीप्ति शर्मा की गेंद पर चमारी अटापट्टू रेणुका सिंह के हाथों कैच आउट हुईं। हालांकि हर्षिता माधवी और मलशा शेहानी ने श्रीलंका की पारी को थोड़ी देर संभाला। भारतीय गेंदबाज पूजा और हेमलता ने 3-3 विकेट लिए जबकि दीप्ति ने 2 खिलाड़ियों को आउट किया। 2 खिलाड़ी रन आउट हुईं। बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम 6 बार एशिया कप की चैंपियन रह चुकी है
खेल-कूद
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा सीरीज का चौथा मुकाबला, कप्तान रोहित शर्मा ने दी बड़ी जानकारी
मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में अब चौथे मुकाबले की बारी है। तीन मैच हो चुके हैं और सीरीज बराबरी पर है। चौथा मुकाबला पूरा हुआ तो जीत दर्ज करने वाली टीम को बढ़त मिल जाएगी। इस बीच मैच से दो दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की। उन्होंने अपनी चोट को लेकर तो अपडेट दिया ही है, साथ ही शुभमन गिल को लेकर भी अपनी बात रखी। शुभमन गिल लगातार इस सीरीज में खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रहे हैं।
मेलबर्न में खेला जाएगा सीरीज का चौथा मुकाबला
टीम इंडिया को मेलबर्न में आकर पहले पुरानी यानी इस्तेमाल की गई पिचों पर तैयारी का मौका मिला था। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। इस बारे में जब रोहित शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मंगलवार को यानी आज जब पूरी टीम प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरेगी तो भारतीय प्लेयर्स को ताजा पिच मिलेगी। यानी टीम इंडिया की कोशिश ये रही होगी कि मैच में किस कंडीशन में बल्लेबाजी आए, उसे देखते हुए अपनी तैयारी को चुस्त दुरुस्त रखा जाए। शुभमन गिल को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कप्तान रोहित ने कहा कि एडिलेड में शुभमन गिल की दोनों पारियां अच्छी दिखीं। बस शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदला जा सका। रोहित शर्मा ने साफ किया कि शुभमन गिल भारतीय टीम की युवा संभावनाओं में से एक हैं, जो आगे आ रहे हैं। ये दौरे इन खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की
सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले जसप्रीत बुमराह इस वक्त जबरदस्त फार्म में हैं। वे शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों को जमकर परेशान कर रहे हैं और विकेट भी ले रहे हैं। जसप्रीत बुमराह को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि बुमराह जैसे खिलाड़ी का टीम में होना हमेशा अच्छा लगता है। जसप्रीत के होने से दूसरे गेंदबाजों का काम काफी आसान हो जाता है। रोहित ने उम्मीद जताई कि वे जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं, वे उसे आगे भी जारी रखेंगे।
-
नेशनल1 day ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
मनोरंजन1 day ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
नेशनल1 day ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
महाकुम्भ की पहचान हैं टेंट, सुखद होगा शिविरों में प्रवास का अनुभव: मुख्यमंत्री
-
प्रादेशिक1 day ago
बिहार में पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, मैटरनिटी लीव भी मिला, जानें पूरा मामला
-
नेशनल2 days ago
संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज