खेल-कूद
ओवरसाइट समिति पर भी पहलवानों का विरोध, कहा- पूछा तक नहीं
नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के धरने के बाद एक ओवरसाइट समिति बनाई है। यह समिति कुश्ती महासंघ के कामकाज को देखेगी। अब इस समिति को लेकर भी पहलवान विरोध जता रहे हैं।
उनका कहना है कि समिति के गठन को लेकर उनके साथ छल किया गया है। ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक-विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने ट्वीट करके अपना विरोध जताया है।
क्या लिखा ट्वीट में?
ट्वीट में इन पहलवानों ने लिखा कि ‘हमें आश्वासन दिया गया था कि ओवरसाइट कमेटी के गठन से पहले हमसे सलाह ली जाएगी, लेकिन बड़े दुख की बात है कि इस समिति के गठन से पहले हमसे सलाह तक नहीं ली गई।’ इस ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को टैग भी किया है।
वहीं, खेल मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि ओवरसाइट कमेटी में 5 में से 3 नाम इन विरोध करने वाले पहलवानों द्वारा सुझाए गए थे, लेकिन अब उनका दावा है कि उनसे सलाह नहीं ली गई।
समिति में यह सदस्य हैं शामिल
गौरतलब है कि जो ओवरसाइट समिति बनी है उसकी प्रमुख विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम होंगी। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस समिति के गठन के बाद कहा था कि WFI के अध्यक्ष अपने पद पर काम नहीं करेंगे। हम विश्व चैंपियन मैरी कॉम की अध्यक्षता में ओवरसाइट कमेटी बना रहे हैं। ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, द्रोणाचार्य पुरस्कृत तृप्ति मुरगुंडे, TOPS CEO राजगोपालन, राधा श्रीमन इसके सदस्य होंगे।
क्या है पूरा मामला?
भारत के 30 से ज्यादा पहलवानों ने बुधवार के दिन दिल्ली के जंतर-मंतर में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना शुरू किया था और उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि, बृजभूषण ने इस आरोपों को सिरे से खारिज किया और पहलवानों पर आरोप लगा दिए।
बृजभूषण के आरोपों का पहलवानों पर कोई असर नहीं पड़ा और प्रदर्शन जारी रहा। इस बीच खेल मंत्रालय और कुश्ती संघ ने बातचीत के जरिए मामला सुलझाने की कोशिश की, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रहीं। पहलवान अपनी मांग पर अड़े रहे। अंत में पहलवानों के सामने बृजभूषण के दांव पेंच कमजोर पड़ गए और उन्हें कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से अस्थायी रूप से हटा दिया गया।
बुधवार सुबह शुरू हुआ प्रदर्शन तीन दिन तक चला शुक्रवार रात पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बात की और बृजभूषण शरण सिंह को कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से अस्थायी रूप से हटा दिया गया और उनके ऊपर लगे आरोपों की जांच के लिए समिति बना दी गई।
पहले से ही एक्शन में है खेल मंत्रालय
उसके बाद खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर को शनिवार (21 जनवरी) को सस्पेंड कर दिया। विनोद तोमर ने उसी दिन सुबह में में कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में बयान दिया था।
विनोद तोमर का मानना है कि बृजभूषण शरण सिंह ने कोई गलती नहीं की है। उन्होंने कहा था, ”आरोप निराधार हैं। ऐसा कुछ नहीं है। तीन-चार दिन हो गए हैं और उन्होंने अभी तक कोई सबूत पेश नहीं किया है। मैं पिछले 12 सालों से उनके साथ जुड़ा हुआ हूं और मैंने ऐसा कुछ नहीं देखा।”
खेल-कूद
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा सीरीज का चौथा मुकाबला, कप्तान रोहित शर्मा ने दी बड़ी जानकारी
मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में अब चौथे मुकाबले की बारी है। तीन मैच हो चुके हैं और सीरीज बराबरी पर है। चौथा मुकाबला पूरा हुआ तो जीत दर्ज करने वाली टीम को बढ़त मिल जाएगी। इस बीच मैच से दो दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मीडिया से बात की। उन्होंने अपनी चोट को लेकर तो अपडेट दिया ही है, साथ ही शुभमन गिल को लेकर भी अपनी बात रखी। शुभमन गिल लगातार इस सीरीज में खेल रहे हैं, लेकिन अभी तक अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रहे हैं।
मेलबर्न में खेला जाएगा सीरीज का चौथा मुकाबला
टीम इंडिया को मेलबर्न में आकर पहले पुरानी यानी इस्तेमाल की गई पिचों पर तैयारी का मौका मिला था। इसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। इस बारे में जब रोहित शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मंगलवार को यानी आज जब पूरी टीम प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरेगी तो भारतीय प्लेयर्स को ताजा पिच मिलेगी। यानी टीम इंडिया की कोशिश ये रही होगी कि मैच में किस कंडीशन में बल्लेबाजी आए, उसे देखते हुए अपनी तैयारी को चुस्त दुरुस्त रखा जाए। शुभमन गिल को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कप्तान रोहित ने कहा कि एडिलेड में शुभमन गिल की दोनों पारियां अच्छी दिखीं। बस शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदला जा सका। रोहित शर्मा ने साफ किया कि शुभमन गिल भारतीय टीम की युवा संभावनाओं में से एक हैं, जो आगे आ रहे हैं। ये दौरे इन खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की
सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम की कमान संभालने वाले जसप्रीत बुमराह इस वक्त जबरदस्त फार्म में हैं। वे शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों को जमकर परेशान कर रहे हैं और विकेट भी ले रहे हैं। जसप्रीत बुमराह को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि बुमराह जैसे खिलाड़ी का टीम में होना हमेशा अच्छा लगता है। जसप्रीत के होने से दूसरे गेंदबाजों का काम काफी आसान हो जाता है। रोहित ने उम्मीद जताई कि वे जिस तरह का खेल दिखा रहे हैं, वे उसे आगे भी जारी रखेंगे।
-
नेशनल1 day ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
नेशनल2 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
मनोरंजन1 day ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
देश छोड़कर भागने वाले असद की मुश्किलें बढ़ी, पत्नी अस्मा अल-असद ने अदालत में तलाक के लिए दी अर्जी
-
नेशनल2 days ago
संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज
-
प्रादेशिक1 day ago
बिहार में पुरुष शिक्षक हुआ गर्भवती, मैटरनिटी लीव भी मिला, जानें पूरा मामला