उत्तर प्रदेश
योगी सरकार ने प्रदेश भर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान का किया शुभारंभ
लखनऊ | योगी सरकार ने बारिश से पनपने वाले वेक्टर जनित रोगों, संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रदेश भर में 1 अक्टूबर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया है, जो 31 अक्टूबर तक चलेगा। इसी के साथ 11 अक्टूबर से दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा, जो 31 अक्टूबर तक चलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 13 विभाग आपसी समन्वय से अभियान को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वहीं सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से अभियान में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि संचारी रोगाें की रोकथाम के लिए जागरुकता जरूरी है। ऐसे में खुद और दूसरों को संचारी रोगों को लेकर सचेत करें।
योगी सरकार संचारी रोगों के खात्मे की दिशा में लगातार कर रही प्रयास
सीएम योगी के निर्देश पर राजधानी के अलीगंज स्थित सीएचसी से संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी के साथ पूरे प्रदेश में अभियान का आगाज हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि सरकार लगातार संचारी रोगों के खात्मे की दिशा में प्रयास कर रही है। साल में अलग-अलग माह में अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार से संचारी रोगों को खत्म करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में टीमें घर-घर जाएंगी। यह अभियान पूरे माह चलेगा। उन्हाेंने कहा कि प्रदेश भर में 13 विभाग आपसी समन्वय बनाकर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, कालाजार समेत दूसरे संचारी रोगों पर प्रहार करेंगे। वहीं सीएम योगी के अथक प्रयास से संचारी रोगों पर रोकथाम के लिए काफी हद तक कामयाबी भी मिली है। प्रमुख सचिव ने प्रदेशवासियों से घर के भीतर व बाहर पानी न जमा होने, खाली प्लाॅट में साफ-सफाई, गंदगी न जमा होने देने की अपील की।
बुखार को न करें नजरअंदाज, तुरंत लें डॉक्टर की सलाह
अभियान के तहत प्रदेश के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार फॉगिंग कराने के साथ एंटीलार्वा का छिड़काव किया जाएगा। इसके अलावा सफाई अभियान चलाया जाएगा ताकि संचारी रोगों से लोगों को बचाया जा सके। स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर जांच करेंगे। वह घरों में पनपने वाले लार्वा को खत्म करने में मदद करेंगे। डेंगू-मलेरिया का मरीज मिलने पर घर के बाकी सदस्य व उसके आसपास के लोगों की भी जांच कराई जाएगी। अभियान के दौरान डेंगू, मलेरिया व दूसरे संचारी रोगों के लिए संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया जाएगा। इन इलाकों में फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव, साफ-सफाई कराई जाएगी। लोगों को रोगों से बचाव के प्रति जागरूक करने और बुखार आदि के मरीज मिलने पर कैंप लगाकर जांच कराई जाएगी। अभियान में लोगों से बुखार को नजरअंदाज न करने और डॉक्टर की सलाह लेने की भी अपील की गयी।
उत्तर प्रदेश
वाराणसी में आठ साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, पैर में मारी गोली
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आठ साल की बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या करने वाले आरोपी का पुलिस ने हॉफ एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने बताया कि आरोपी इरशाद के दाहिने पैर में गोली लगी है। सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से आरोपी को चिह्नित किया गया था। डीसीपी के अनुसार बुधवार को रामनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक बच्ची (8) दुकान पर सामान खरीदने गई थी।
इस दौरान आरोपी इरशाद ने उसे अगवा कर लिया. इसके बाद उसके साथ रेप का प्रयास किया. फिर पत्थर से कूचकर बच्ची की हत्या कर दी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में इरशाद बच्ची को लेकर जाते दिखा था। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में लापरवाही सामने आने पर चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया था।
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि बच्ची का शव बरामद होने के बाद एसओजी और पुलिस की टीम लगातार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी। इसी दौरान आरोपी के सुजाबाद क्षेत्र में मौजूद होने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। आरोपी इरशाद ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लग गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-
ऑफ़बीट3 hours ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
नेशनल2 days ago
अवध ओझा ने केजरीवाल को बताया भगवान कृष्ण का अवतार, कहा- समाज के कंस उनके पीछे पड़े हुए हैं
-
नेशनल2 days ago
कैसे एक कांस्टेबल बना करोड़पति, जानें इस काले धन के पीछे का सच
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अटल जी का जीवन और विचारधारा पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत है: राजनाथ सिंह
-
मनोरंजन2 days ago
कुमार विश्वास ने कवि सम्मेलन के दौरान दिया विवादित बयान, अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के परिवार पर किया कटाक्ष
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बस्ती में नाबालिग से बर्बरता, नग्न कर पीटा, पेशाब पिलाते हुए बनाया वीडियो, आहत होकर कर ली आत्महत्या
-
राजनीति1 day ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
कर्नाटक की महिला मंत्री से अभद्रता मामले की जांच करेगी सीआईडी