प्रादेशिक
कोरोनाकाल में लोगों की मदद के लिए आगे आए युवा
लखनऊ। “द अनकट टीम:” एक युवा समाचार और मीडिया संगठन है जो युवाओं को शिक्षित करने और उनके बीच समसामयिक घटनाएँ, अर्थशास्त्र, फाइनेंस से लेकर खेल और यहां तक कि पॉप-संस्कृति तक के विषयों पर बातचीत की सुविधा देने पर केंद्रित है। हम 14-19 साल की उम्र के समान विचारो वाले व्यक्तियों की लगभग 44 की टीम हैं।
चल रही महामारी के साथ, देश भर में लाखों लोग प्लाज़्मा, बेड, ऑक्सीजन टैंक, खाद्य जैसे संसाधनों को प्राप्त करने के लिए परिश्रम रहे हैं। किसी एक स्थल पर हर राज्य के संसाधनों की सूची एकत्रित करना असम्भव है और इस शून्यता को भरने के लिए, हमने पूरे देश के नागरिकों की मदद करने की परियोजना शुरू की। 16 अप्रैल 2021 से शुरू होकर, द अनकट टीम के सभी सदस्य देश की व्यापक राज्यवार सूची को हर स्रोत (भीड़ से एकत्रित) से सम्बद्ध करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। हमारे पास समर्पित आउटसोर्स स्वयंसेवकों की एक टीम भी है जो पूरी तरह से हमारी टीम द्वारा प्रतिदिन डाले जा रहे डेटा को सत्यापित करने पर काम कर रहे हैं।
https://www.theuncutteam.com/covidresources
उपरोक्त सूची आपको हमारे मास्टर डेटाबेस में ले जाती है जिसे हम आपके लिए हर घंटे व्यावहारिक रूप से पुनः जांच करें कर रहे हैं और जब तक हम कर सकते हैं तब तक जारी रहेगा। हम सभी कामकाजी छात्र हैं, जिसके कारण हम पर बहुत अधिक शैक्षिक दबाव है, लेकिन हम जितना हो सके अपने राष्ट्र को वापस देना चाहते हैं। यदि इस पर काम करने वाला व्यक्ति एक कमरे में बैठकर भी किसी व्यक्ति की मदद कर सकता है, तो हम उस पर काम करने में जो भी समय बिताते हैं, वह सभी इसके लायक है।
बहुत सारी सोशल मीडिया हस्तियों और बॉलीवुड अभिनेताओं (शाहिद कपूर, वरुण धवन, सारा अली खान, सुहाना खान) ने हमारे संसाधनों को बढ़ाने और हमें अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचने में हमारी मदद की! हम उनकी मदद के आभारी है।
हमारा संगठन 3 लाख से अधिक लोगों तक पहुंच गया है और सैकड़ों लोगों को कोविड-19 को हराने के लिए सभी संभव संसाधन प्राप्त करने में मदद की है। हमें उम्मीद है कि आपके माध्यम से हम अपनी कहानी को आगे बढ़ा सकते हैं तथा राष्ट्र भर में और अधिक लोगों तक पहुँचने में मदद कर सकते हैं!
हमारे सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहुँचें :
इंस्टाग्राम: www.instagram.com/theuncutteam
लिंक्डिन: https://www.linkedin.com/company/the-uncut-team
फेसबुक:
https://m.facebook.com/theuncutteam/
वेबसाइट: www.theuncutteam.com
उत्तर प्रदेश
महाकुम्भ में अग्नि जनित घटनाओं के खिलाफ एडब्ल्यूटी बनेगा सुरक्षा कवच
महाकुम्भनगर। उत्तर प्रदेश में महाकुम्भ-2025 को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। इसी क्रम में, उत्तर प्रदेश अग्निशमन व आपात सेवा विभाग एडवांस्ड फीचर्स युक्त 4 आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (एडब्ल्यूटी) का भी मेला क्षेत्र को इस्तेमाल करेगी। इन आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर को मेला क्षेत्र में टेंट सिटी और बड़ी टेंट सेटअप के दृष्टिगत डिप्लॉय किया गया है। यह वीडियो तथा थर्मल इमेजिनिंग सिस्टम समेत कई आधुनिक फीचर्स से लैस हैं तथा इनके जरिए मेला क्षेत्र में अग्नि जनित घटनाओं की रोकथाम के साथ ही दमकलकर्मियों के जीवन रक्षण में भी मदद मिलेगी। यह जोखिम से भरे फायर ऑपरेशंस को अंजाम देने के साथ ही अग्निरक्षकों की सुरक्षा के लिए भी कवच के तौर पर कार्य कार करने में सक्षम होगा।
कई तरह की खूबियों से लैस है एडब्ल्यूटी
महाकुम्भ के नोडल/मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आर्टिकुलेटिंग वॉटर टावर (एडब्ल्यूटी) एक आधुनिक अग्निशमन वाहन है। मुख्यत: इसका प्रयोग बहुमंजिलीय एवं विशेष ऊँचाई के टेन्ट तथा भवन की आग बुझाने में किया जाता है। चार बूम से निर्मित ए.डब्ल्यू.टी 35मी की ऊंचाई तथा 30मी की क्षैतिज दूरी की पहुंच तक अग्निशमन कार्य को संचालित कर सकते हैं। यह कई प्रकार के आधुनिक फीचर्स से लैस है तथा वीडियो तथा थर्मल इमेजिंग कैमरे से युक्त होने के कारण इसकी उपयोगिता और बढ़ जाती है। यही कारण है कि यह न केवल रेस्क्यू ऑपरेशंस को अंजाम देकर जान-माल की रक्षा करने में सक्षम हैं बल्कि अग्निरक्षकों के जीवनरक्षण और उनकी सुरक्षा में कवच का कार्य भी करते हैं।
131.48 करोड़ के वाहन व उपकरणों को किया जा रहा डिप्लॉय
डिप्टी डायरेक्टर अमन शर्मा ने बताया कि महाकुम्भ को अग्नि दुर्घटना रहित क्षेत्र बनाने के लिए विभाग को 66.75 करोड़ का बजट आवंटित हुआ है, जबकि विभागीय बजट 64.73 करोड़ है। इस प्रकार, कुल 131.48 करोड़ रुपए की लागत से वाहन व उपकरणों को महाकुम्भ मेला में अग्नि जनित दुर्घटनाओं से सुरक्षा के लिए डिप्लॉय किया जा रहा है। इनको पूरी तरह से मेला क्षेत्र में डिप्लॉय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी के विजन अनुसार, इस बार महाकुम्भ में अलग-अलग प्रकार के 351 से अधिक अग्निशमन वाहन, 2000 से अधिक ट्रेन्ड मैनपावर, 50 से अधिक अग्निशमन केंद्र व 20 फायर पोस्ट बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक अखाड़ों के टेंट्स को फायर फाइटिंग इक्विप्मेंट्स से भी लैस किया जा रहा है।
-
ऑफ़बीट1 day ago
ठंड को भगाने के लिए करें तिल और गुड़ का सेवन, जानिए फायदे
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पाकिस्तानी हवाई हमले से बौखलाया तालिबान, 15 लोगों की मौत
-
राजनीति2 days ago
फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री आतिशी को किया जा सकता है गिरफ्तार – पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
बस और कार के बीच जबरदस्त टक्कर, 5 लोगों की मौत
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र सरकार ने 12 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला
-
हमारे नेता2 days ago
अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती, जानें कुछ अनसुने किस्से
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी मसूद अजहर को आया हार्ट अटैक, कराची के अस्पताल में चल रहा इलाज
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ 2025 के दौरान बस स्टेशन में बजेंगे धार्मिक गीत, स्टाफ को दी जाएगी मृदु व्यवहार की ट्रेनिंग