खेल-कूद
अंकित की मौत से उबर नहीं पा रहे साथी खिलाड़ी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सौरभ मंडल इसी हफ्ते की शुरुआत में अपने साथी खिलाड़ी अंकित केसरी की मैदान पर हुई दुर्घटना के कारण मौत के सदमे से अब तक बाहर नहीं निकल सके हैं। अंकित पिछले हफ्ते एक घरेलू मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण करते हुए एक कैच लपकने के प्रयास में सौरभ मंडल से बुरी तरह टकरा गए और उनके सर में गंभीर चोट आई, जो अंतत: उनकी मौत का सबब बनी।
17 अप्रैल के उस मनहूस दिन को याद करते हुए सौरभ और वह शॉट खेलने वाले भवानीपुर टीम के बल्लेबाज ऋतिक चटर्जी ने कहा कि पूरा घटनाक्रम जैसे किसी दुस्वप्न की तरह लग रहा है, जिसे भूल पाना उनके लिए बेहद कठिन है। बंगाल अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान अंकित को 17 अप्रैल को मैदान पर लगी चोट के तुरंत बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया। तीन दिन के बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
सौरभ उस दुर्घटना को याद करते हुए कहते हैं, “अंकित स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे और मैं गेंदबाजी कर रहा था।
बल्लेबाजी कर रहे ऋतिक ने कवर की ओर ऊंचा शॉट लगाया। मैं तेजी से कैच लपकने के लिए गेंद के पीछे गया, जिससे कि उन्हें रन लेने से रोक सकूं।” सौरभ ने कहा, “अंकित उस समय डीप एक्स्ट्रा कवर में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे और मुझे इस बात की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि वह गेंद के पीछे आ सकते हैं। हो सकता है कि वह टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाह रहे थे, क्योंकि अतिरिक्त खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर आए थे।”
भविष्य के बेहतरीन खिलाड़ी माने जा रहे अंकित का बीते सोमवार को निधन हुआ। बीते वर्ष नवंबर में घरेलू मैच के दौरान बाउंसर लगने से आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलिप ह्यूज की मौत के बाद अब अंकित की मौत ने क्रिकेट जगत को एक बार फिर शोक के लहर में डुबा दिया है। बेहद भावुक हो चुके सौरभ ने कहा, “जब लोगों से मुझे पता चला कि अंकित नहीं रहा तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। लोगों ने मुझे अंकित के पास जाने से मना किया, लेकिन मैं उसे आखिरी बार देखना चाहता था।”
सौरभ ने कहा कि मैं साथी खिलाड़ियों के साथ अस्पताल गया। तभी अंकित की मां तेजी से हमारी ओर आईं और कहने लगीं ‘पूरी टीम है..लेकिन मेरा बेटा कहां है? उसे मेरे पास लाओ।’ मेरे कानों में उनके शब्द अब तक गूंज रहे हैं।”
वहीं ऋतिक चटर्जी भी अंकित की मौत पर बेहद दुखी हैं। चटर्जी ने कहा, “अंकित की हालत स्थिर होने की सूचना मिली तो राहत मिली थी। लेकिन सोमवार को जब मुझे उसकी मौत का पता चला तो ऐसे लगा जैसे मैं कोई दुस्वप्न देख रहा हूं..मुझे विश्वास नहीं हो रहा था।”
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ