Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

साइंस

अंगों की मरम्मत करने वाले अणु की खोज

Published

on

अंगों

Loading

अंगों बीजिंग। भविष्य में कुछ अंगों का प्रत्यारोपण नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि चीनी वैज्ञानिकों ने एक ऐसे अणु की खोज की है, जो ऊतकों को दोबारा पैदा कर सकता है। शोध का नेतृत्व शियामेन युनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज के प्रोफेसर झाऊ दवांग व देंग शियानमिंग तथा पेकिंग युनिवर्सिटी के प्रोफेसर युन काईहोंग ने की।

शोध का निष्कर्ष ‘साइंस ट्रांसलेशनल मेडिसिन’ के नवीनतम संस्करण में प्रकाशित हुआ है। झाऊ ने कहा कि शोधकर्ताओं ने एक औषधि एक्सएमयू-एमपी-1 की खोज की है, जो लिवर, आंत व त्वचा में मरम्मत व पुनर्जनन की प्रक्रिया को बढ़ावा दे सकता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रक्रिया से अंगों के प्रत्यारोपण या कोशिकीय चिकित्सा की जरूरत में कमी आएगी।

झाऊ व उनके साथी शोधार्थियों ने हिप्पो पाथवे में संकेत प्रदान करने वाले एक अणु पर ध्यान केंद्रित किया, जो अंगों के आकार को नियंत्रित करता है। एक्सएमयू-एमपी-1 ने एमएसटी1/2 की सक्रियता को रोकने में अपनी भूमिका साबित की है और चोट खाए चार विभिन्न चूहों के मॉडलों में कोशिका वृद्धि को बढ़ावा दिया।

झाऊ ने कहा कि उन्होंने इस प्रक्रिया को एक मरीज पर आजमाया है और इस औषधि के निर्माण के लिए औषधि कंपनियों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending