Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

अंपायर के फैसले पर टिप्पणी के कारण धौनी पर लगा जुर्माना

Published

on

Loading

मुंबई| चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर अंपायर के एक फैसले के बारे में सार्वजनिक तौर पर ‘अनुचित टिप्पणी’ करने के कारण मैच शुल्क का 10 फीसदी जुर्माना लगाया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में मंगलवार रात मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले क्वालीफायर मैच के बाद धौनी ने अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज ड्वायन स्मिथ को अंपायर द्वारा पगबाधा आउट करार दिए जाने पर टिप्पणी की थी।

लसिथ मलिंगा की गेंद पर स्मिथ को अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने पगबाधा करार दिया। बाद में टीवी रिप्ले में यह साफ हुआ कि गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी।

आईपीएल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार धौनी ने आचार संहिता के श्रेणी एक के उल्लंघन का दोष मान लिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, मुबई इंडियंस जीत के साथ फाइनल में पहुंच गए।

दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को अब फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरे क्वालीफायर में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को होने वाले इलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से भिड़ना होगा।

दूसरा क्वालीफायर शुक्रवार को रांची में खेला जाना है।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending