Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

संघर्ष और जज़्बे को दिखाती है अकीरा

Published

on

अकीरा

Loading

अकीरा फिल्म का नाम: अकीरा
डायरेक्टर: एआर मुरुगदॉस
स्टार कास्ट: सोनाक्षी सिन्हा, अनुराग कश्यप, कोंकणा सेन, अमित साद, अतुल कुलकर्णी
अवधि: 2 घंटा 19 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 3 स्टार
‘गजनी’ और ‘हॉलिडे : अ सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी’ जैसी मूवी बनाने वाले डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस जिन्होंने आमिर खान और अक्षय कुमार को ले कर एक्शन से भरपूर फिल्मे बनाई लेकिन इस बार डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस कुछ अलग करने की चाह में किसी हीरो को न लेकर सोनाक्षी सिन्हा को हीरो बना कर पेश किया है अपनी फिल्म अकीरा में।
कहानी
यह कहानी जोधपुर में रहने वाली अकीरा शर्मा(सोनाक्षी सिन्हा) की है। बचपन से ही सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग ले चुकी अकीरा अपनी माँ के साथ मुम्बई में अपने भाई के यहां रहती है और वही कॉलेज में एडमिशन लेती है। पर असल कहानी शुरू होती है एसीपी गोविंद राणे (अनुराग कश्यप) की एक कांन्ट्रोवर्शियल वीडियो लीक होने से। जिसके बाद ये अकीरा के लिए मुश्किलें खड़ी कर देता है और पूरी फिल्म में अकीरा इन सब से निपटते दिखेंगी।
स्क्रिप्ट
फिल्म की स्क्रिप्ट काफी उत्तर चढ़ाव से गुजरती हुई एक निष्कर्ष की तरफ बढ़ती है जिसमें एक लड़की को खुद के बचाव के लिए तरह-तरह के सबूत इकट्ठा करने पड़ते हैं।  हालांकि, स्क्रिप्ट इंटरवल से पहले ठीक-ठाक ही है लेकिन क्लाइमैक्स को और भी बेहतर बनाया जा सकता था। जिस तरह से फर्स्ट हाफ दिलचस्प था, उसके मुताबिक सेकेंड हाफ फीका रह गया।
अभिनय 
फिल्म में एक्शन और इमोशनल, दोनों ही रूप को सोनाक्षी ने बखूबी निभाया है। वही अनुराग कश्यप ने भ्रष्ट पुलिस के रोल में काफी उम्दा अभिनय किया है। अगर बात करे कोंकणा सेन की तो कोंकणा का किरदार भी काफी दिलचस्प है।
संगीत
विशाल-शेखर की जोड़ी अपने संगीत से दर्शको को बखूबी फिल्म से बांधे रखा।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending