Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अडानी-अंबानी को फायदा पहुंचाने में जुटे मोदी : सपा

Published

on

samajwadi-party

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता डॉ सीपी रॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों की अनदेखी करने और कुछ बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है। सपा नेता ने कहा कि यूं तो मोदी सरकार किसानों की हितैषी होने का ढ़िंढोरा पीटती रहती है, लेकिन उसने किसानों को राहत बांटने के नाम पर अभी तक एक भी पैसा नहीं दिया है।

सपा नेता डॉ सी.पी. रॉय ने कहा कि असली लड़ाई 250 करोड़ बनाम 2500 करोड़ रुपये की है। केंद्र सरकार एसडीआरएफ का पैसा भेजकर किसानों का हितैषी बनने का ढ़िंढोरा पीट रही है, जबकि सच्चाई यह है कि यह राज्य का पुराना पैसा है। राज्य के मुख्यमंत्री अब तक लगभग 2500 करोड़ रुपये मुआवजे के नाम पर बांट चुके हैं। उन्होंने कहा कि सूबे की सपा सरकार की आलोचना करने में भाजपा के साथ कांग्रेस नेताओं के भी सुर आपस में मिल गए हैं। प्रदेश में उनकी भी सरकारें रही हैं, लेकिन उन्होंने विकास पर कतई ध्यान नहीं दिया।

सपा नेता ने कांग्रेस पर भी दलितों और किसानों के लिए नकली आंसू बहाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य में दशकों तक कांग्रेस का शासन रहा है, लेकिन उसने दलितों और किसानों के हित में कभी कुछ नहीं किया। सपा नेता ने कहा कि समाजवादी विचारधारा समाज के सभी वर्गों विशेषकर कमजोर वर्ग को साथ लेकर चलती है। सपा ने पिछड़ों को सम्मान देकर संगठन और सरकार दोनों में महत्वपूर्ण पद दिए हैं। समाजवादी सरकार ने सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए हैं और सांप्रदायिकता का जहर फैलाकर विभिन्न समुदायों के बीच नफरत की दीवार खड़ी करने वालों के प्रति मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सख्ती बरती है, जिससे उनके हौसले पस्त हुए हैं।

उत्तर प्रदेश

राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार

Published

on

Loading

प्रयागराज। योगी सरकार प्रयागराज महाकुंभ को दिव्य और भव्य स्वरूप प्रदान कर रही है। प्रयागराज नगरी के साथ ही जिले में गंगा किनारे स्थित निषादराज गुह्य की राजधानी रहे श्रृंगवेरपुर धाम का भी कायाकल्प सरकार कर रही है। श्रृंगवेरपुर धाम में धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन के साथ रूरल टूरिज्म की भी संभावनाएं विकसित हो रही हैं।

मिल रहा है भव्य स्वरूप
राम नगरी अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के भव्य निर्माण और गर्भ ग्रह में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब प्रभु राम के अनन्य भक्त निषादराज की राजधानी श्रृंगवेरपुर को भी भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। यूपी की पूर्व की सरकारों में उपेक्षित रहे प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई पहचान दी है। सामाजिक समरसता के प्रतीक इस स्थान को धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के साथ अब रूरल टूरिज्म के साथ भी जोड़ कर विकसित किया जा रहा है।
प्रयागराज की क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह बताती हैं कि श्रृंगवेरपुर धाम का कायाकल्प का कार्य समापन के चरण में है। इसके अंतर्गत यहां ₹3732.90 लाख की लागत से निषादराज पर्यटन पार्क स्थल का निर्माण कार्य दो फेज में किया गया है। निषादराज पार्क (फेज-1) के निर्माण हेतु ₹ 1963.01 लाख के बजट से निषादराज एवं भगवान श्रीराम मिलन की मूर्ति की स्थापना व मूर्ति के पैडेस्टल का कार्य, पोडियम का कार्य, ओवर हेड टैंक, बाउण्ड्रीवाल, प्रवेश द्वार का निर्माण, गार्ड रूम आदि कार्य कराया गया। इसी तरह श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज पार्क (फेज-2) के ₹ 1818.90 लाख के बजट से इस भगवान श्रीराम के निषादराज मिलन से सम्बन्धित गैलरी , चित्रांकन, ध्यान केन्द्र, केयर टेकर रूम, कैफेटेरिया, पॉथ-वे, पेयजल व टॉयलेट ब्लॉक, कियास्क, पार्किंग, लैंड स्केपिंग, हॉर्टिकल्चर,आउटर रोड, सोलर पैनल, मुक्ताकाशी मंच आदि कार्य कराए गए हैं। 6 हेक्टेयर में बनाए गए इस भव्य पार्क का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

रूरल टूरिज्म का हब बनेगी निषादराज की नगरी
धार्मिक और आध्यत्मिक पर्यटन के साथ श्रृंगवेरपुर धाम को ग्रामीण पर्यटन के साथ जोड़कर विकसित करने का रोड मैप तैयार किया गया है ।अपराजिता सिंह के मुताबिक रूरल टूरिज्म के अन्तर्गत श्रृंगवेरपुर धाम को विकसित किये जाने के लिए सबसे पहले यहां ग्रामीण क्षेत्र में होम स्टे की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए यहां स्थानीय लोगों को अपने यहां मड हाउस या हट बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है ताकि पर्यटकों को कुछ अलग अनुभव हो सके। इन सभी स्थानों पर थीमेटिक पेंटिंग होगी, स्थानीय खानपान और स्थानीय संस्कृति को भी यहां संरक्षित किया जाएगा । पर्यटक भी यहां स्टे करने के दौरान स्थानीय ग्रामीण क्राफ्ट का हिस्सा बन सके ऐसी उनकी कोशिश है।

Continue Reading

Trending