प्रादेशिक
अनुष्का की आलोचना पर कोहली ने जताई नाराजगी
कोलकाता| रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी विश्व कप-2015 में भारतीय टीम के सेमीफाइनल से बाहर हो जाने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की कुछ लोगों द्वारा की गई आलोचना की शुक्रवार को जम कर निंदा की। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शनिवार को होने वाले मुकाबले से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा कि वह सभी लोगों को जताना चाहते हैं कि अनुष्का के साथ किए गए ऐसे व्यवहार से उन्हें कितना दुख पहुंचा है।
संवाददाता सम्मेलन के आखिर में कोहली ने कहा, “मैं कुछ कहना चाहता हूं और सभी इस पर गौर करें। विश्व कप के बाद जो कुछ हुआ, जिस प्रकार लोगों ने मेरे व्यक्तिगत जीवन और अनुष्का शर्मा को लेकर बातें की, वह बेहद अपमामजनक था।”
कोहली के अनुसार, “मैं इस बात को सार्वजनिक तौर पर सबके सामने लाना चाहता था क्योंकि मुझे दुख हुआ। मैं लबें समय इस पर अपनी राय व्यक्त करना चाहता था।”
उल्लेखनीय है कि कोहली विश्व कप के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक रन बनाकर आउट हो गए थे। भारत को इस मैच में 95 रनों से हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
इसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों द्वार कोहली और अनुष्का की जम कर खिल्ली उड़ाई गई थी। अनुष्का खुद सेमीफाइनल मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थीं।
कोहली ने कहा, “लोगों को यह समझना चाहिए कि हम भी एक इंसान हैं। अनुष्का को टीम के हार और मेरे असफल होने के लिए जिम्मेदार ठहराना बहुत दुखद है। यह बहुत शर्मनाक है कि लोग एक हार के बाद इस प्रकार कि प्रतिक्रिया देते हैं।”
संवाददाता सम्मेलन से पूर्व भी कोहली ने निराशा जताते हुए कहा था, “मैं व्यक्तिगत तौर पर बहुत निराश हूं। पिछले पांच सालों से मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं और बस एक मैच में खराब प्रदर्शन के बाद ऐसी प्रतिक्रिया ने मुझे बहुत दुख पहुंचाया।”
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।
दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।
-
आध्यात्म16 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म3 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म16 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
मनोरंजन13 hours ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपों से दिव्य और भावनाओं से भव्य अयोध्या ने बनाया नया रिकॉर्ड
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दीपोत्सव के दीप केवल दीये नहीं, सनातन धर्म का विश्वास है : योगी आदित्यनाथ