Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अनुष्का ने ‘सपोर्ट माय स्कूल’ लांच किया

Published

on

Loading

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने ‘सपोर्ट माय स्कूल’ अभियान का तीसरा संस्करण लांच किया है, जिसका उद्देश्य सरकारी स्कूलों में शौचालय, पानी, खेल सुविधाएं और स्वच्छ पर्यावरण मुहैया कराना है। सपोर्ट माय स्कूल अभियान के तीसरे संस्करण को गुरुवार को हरियाणा के नूह जिले के सोंख गवर्नमेंट मिडिल स्कूल में लांच किया गया।

इस मौके पर अनुष्का ने बच्चों के साथ बाल दिवस भी मनाया।

अनुष्का ने एक बयान में कहा, “मैं आज यहां आकर और इस स्कूल में बाल दिवस मनाकर बहुत उत्साहित हूं। इस स्कूल को सपोर्ट माय स्कूल अभियान ने नया जीवन दिया है।”

उन्होंने कहा, “हमें विद्यार्थियों को साफ पानी, साफ-सफाई, खेल सुविधाएं और पुस्तकालय आदि सुविधाएं मुहैया कराने पर जोर देने वाली ऐसी और पहल की जरूरत है, ताकि इन विद्यार्थियों को हम सभी की तरह एक संपूर्ण और स्वस्थ परवरिश मिले।”

 

 

Agrargenossenschaften oder wiedereinrichter beim strukturwandel wurde auch nach alternativen produktionsformen in der landwirtschaft gesucht, Blick auf diese Web-Seite und das nicht nur in ackerbau und viehwirtschaft, sondern auch im garten-, gemüse-, obst- und weinbau

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending