ऑफ़बीट
अपनी लाडली बेटी हनीप्रीत से रखवाता था राम रहीम करवाचौथ का व्रत, ऐसे खुली थी पोल
नई दिल्ली। देश में रविवार को करवाचौथ मनाया जा रहा है। करवाचौथ में महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। करवाचौथ के पर्व से डेरा प्रमुख गुरमीत रहीम भी अछुता नहीं था।
एक वक्त था जब डेरा परिसर में डेरा प्रमुख गुरमीत रहीम के भक्त उसके लिए करवाचौथ का व्रत रखती थी। इतना ही नहीं बलात्कारी बाबा राम रहीम करवाचौथ को लेकर भव्य आयोजन किया करता था।
करवाचौथ पर महिलाएं अपने पति की लम्बी उम्र और सलामती के लिए व्रत रखती हैं। लेकिन, गुरमीत राम रहीम अपने भक्तों का पिताजी होने के बावजूद उनसे अपने लिए व्रत रखवाता था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, डेरा प्रमुख गुरमीत अपनी लंबी उम्र के लिए महिला समर्थकों से व्रत रखने के लिए मजबूर करता था।
इतना ही नहीं स्कूल जाने वाली छोटी बच्चियों से भी बाबा व्रत रखवाने के लिए कहा करता था। बलात्कारी बाबा राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद कुछ इसी तरह का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी हो चुका था।
इस वीडिया में सामूहिक तौर पर अपनी महिला समर्थकों के व्रत खुलवाता बलात्कारी बाबा राम रहीम नजर आ रहा था। ऐसे में रविवार को पूरे देश में करवाचौथ का व्रत रखा जा रहा है लेकिन डेरा परिसर में एकदम सन्नाटा पसरा हुआ है। बाबा राम रहीम के साथ-साथ अब उसकी मुंहबोली बेटी भी जेल की हवा खा रही है।
ऐसे में बाबा और हनीप्रीत के लिए यह करवाचौथ बेहद दुखदायी बन गया है। करवाचौथ वाले दिन महिलाओं को खास तौर पर लाल-पीले-गुलाबी रंग के कपड़े पहनने चाहिए। बता दें कि इस दिन महिलाओं को नीले, भूरे, सफेद और काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
बता दें कि 25 अगस्त को गुरमीत राम रहीम को अपनी ही दो साध्वियों से रेप का दोषी पाया। इस गुनाह के लिए बाबा को 20 साल जेल की सजा सुनाई गई। कुल मिलाकर बाबा राम रहीम और हनीप्रीत के लिए करवाचौथ अब केवल याद में रह गया है।
ऑफ़बीट
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।
क्या है पूरा मामला?
एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।
परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।
जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।
-
लाइफ स्टाइल13 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल19 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश15 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद19 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का जन्मदिन आज, जानिए उनके और गौरी के मजेदार किस्से के बारे में
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद