मुख्य समाचार
अपने ही गढ़ में चित्त हुई भाजपा
लखनऊ| उत्तर प्रदेश में ‘मिशन 2017’ को लक्ष्य मानकर अभी से तन, मन और धन के साथ जुटी केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को छावनी परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है। प्रदेश में 11 जगहों पर हुए छावनी परिषद के चुनाव में सबसे अधिक निराशा पार्टी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में हाथ लगी। भाजपा का तर्क है कि कई जगहों पर चुनाव चिह्न् नहीं मिल पाने के कारण पार्टी की फजीहत हुई है। उत्तर प्रदेश में लखनऊ , वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी, बबीना, कानपुर, बरेली, फैजाबाद, आगरा, शाहजहांपुर और मथुरा में छावनी परिषद के चुनाव संपन्न हुए थे। इन जगहों में से भाजपा को सबसे बुरी हार का सामना लखनऊ व वाराणसी करना पड़ा।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि पार्टी को मथुरा, फैजाबाद, बरेली, आगरा, इलाहाबाद और झांसी में चुनाव चिह्न् मिला था, बाकी जगहों पर नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पार्टी को इस चुनाव में कुल 23 सीटों पर जीत मिली है, जबकि 24 जगहों पर पार्टी के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे हैं। पाठक ने कहा, “भाजपा ही एकलौती ऐसी पार्टी थी जो छावनी परिषद के चुनाव में उतरी थी। कई जगहों पर सिम्बल न मिल पाने की वजह से उम्मीदवारों को निराशा हाथ लगी। जिन जगहों पर पार्टी को सिम्बल मिला वहां पार्टी ने अच्छी जीत हासिल की है।” पाठक ने हालांकि स्वीकार किया कि छावनी परिषद के चुनाव से पार्टी को सबक भी मिला है। चुनाव में उतरने से परिषद की समस्याओं को जानने का मौका मिला और आगे आने वाले समय में उन कमियों पर ध्यान दिया जाएगा।
छावनी परिषद चुनाव में भाजपा को सबसे अधिक सफलता कानपुर, झांसी और शाहजहांपुर में मिली है। इन सभी जगहों पर सात में से चार-चार उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहे हैं। आगरा और मथुरा छावनी परिषद चुनाव में भी भाजपा को करारा झटका लगा है। भाजपा आगरा छावनी परिषद की आठ में से सिर्फ एक सीट पर और मथुरा की सात में से सिर्फ दो सीट पर ही जीत दर्ज करा पाई। दोनों स्थानों के लिए रविवार को मतदान कराए गए थे। आगरा छावनी परिषद चुनाव के नतीजे रविवार रात और मथुरा के सोमवार सुबह घोषित किए गए। आगरा का चुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल था, क्योंकि भाजपा पहली बार यहां से चुनाव लड़ रही थी और पिछले चुनावों में उसने निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दिया था।
भाजपा सांसद और केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री राम शंकर कठेरिया ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था। आगरा में निर्दलीयों ने सात सीटों पर जीत दर्ज की। निर्दलीय उम्मीदवार पंकज महेंद्रू लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने में कामयाब रहे। एकमात्र महिला उम्मीदवार सीमा राजपूत को जीत हासिल हुई, वह भी निर्दलीय उम्मीदवार हैं। पार्टी को सबसे बड़ी अप्रत्याशित हार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्रों में लगी है। मोदी के क्षेत्र वाराणसी तथा राजनाथ सिंह के क्षेत्र लखनऊ में भाजपा ने क्रमश: आठ और सात सीटों पर चुनाव लड़ा, इसे एक भी सीट नहीं मिली। इन सभी सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। लखनऊ में छावनी परिषद की आठ सीटों पर निर्दलीय विजयी रहे, जबकि बरेली में हालांकि सात में से चार सीटों पर निर्दलीय तथा तीन पर भाजपा ने जीत दर्ज की।
बनारस में कड़ाके की ठंड के बीच 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। इस चुनाव को भाजपा ने गंभीरता से लिया था। चुनाव प्रचार के लिए प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी खुद छावनी क्षेत्र में घूमे थे। वहीं बनारस के महापौर रामगोपाल मोहले समेत सभी विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी चुनाव प्रचार में दिन-रात जुटे थे। काशी छावनी परिषद के चुनाव में तो भाजपा समर्थित प्रत्याशी दूसरे नंबर के लिए भी तरस गए। सिर्फ दो प्रत्याशी ही दूसरे नंबर पर रहे। निर्दलीय शैलेंद्र सिंह ने वार्ड नंबर दो में भारी मतों से जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर से वापसी की, वहीं वार्ड नंबर छह से खड़े निवर्तमान शाहनवाज अली और वार्ड नंबर सात के शैलजा श्रीवास्तव पर मतदाताओं ने एक बार फिर से भरोसा किया है।
वार्ड नंबर चार में मसूदा हुसैन 245 और दूसरे स्थान पर रही सीमा को 133 मत मिले। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड नंबर पांच में चंद्र केशव ने सर्वाधिक 249 मत हासिल किए, वहीं विश्वनाथ भारती को 180 मत प्राप्त हुए। वार्ड नंबर छह में उम्मीदवार शाहनवाज अली को 524 और दूसरे स्थान पर मोहनीस खान को 494 मत मिला। वार्ड नंबर सात में भी निवर्तमान प्रत्याशी शैलजा श्रीवास्तव ने 467 मत पाकर जीत दर्ज की। दूसरे स्थान पर रवि कुमार गुप्ता को 179 मत प्राप्त हुए।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव