Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अप्रत्यक्ष कराधान राज्यों के अधीन हो : पन्नीरसेल्वम

Published

on

भारत सरकार, आय कर, सीमा शुल्क, कॉरपोरेशन कर, उत्पाद शुल्क, सेवा कर, ओ. पन्नीरसेल्वम, वित्त आयोग

Loading

चेन्नई| तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने बुधवार को कहा कि सभी प्रकार के अप्रत्यक्ष कर लगाने का अधिकार राज्यों को दे देने का समय आ गया है। राज्य के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री पन्नीरसेल्वम ने 2015-16 के लिए बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि समय आ गया है जब केंद्र सरकार को सभी प्रकार के अप्रत्यक्ष कर लगाने का अधिकार राज्यों को दे देना चाहिए और अपने पास सिर्फ प्रत्यक्ष कर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे राज्यों के पास विकास कार्य के लिए धन की कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा, “14वें वित्त आयोग ने साधारण साझा किए जाने वाले कर पूल में तमिलनाडु का हिस्सा 4.969 फीसदी से घटाकर 4.023 फीसदी कर दिया है और सेवा कर पूल में से राज्य का हिस्सा 5.04 फीसदी से घटाकर 4.104 फीसदी कर दिया है।”

उन्होंने कहा कि कर लगाने के अधिकार को केंद्र सरकार के पक्ष में बनाया गया है। यह धारणा किसी ठोस सिद्धांत पर आधारित नहीं है कि बेहतर विकास दर वाले राज्यों को सिर्फ अपने संसाधनों पर निर्भर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की अधिकतर कर आय जैसे आय कर, सीमा शुल्क, कॉरपोरेशन कर, उत्पाद शुल्क और सेवा कर राज्य सरकारों की कोशिशों पर निर्भर हैं, लेकिन राज्य सरकारों के पास सिर्फ बिक्री कर की आय को रहने दिया गया है। उन्होंने कहा कि परिणामस्वरूप तमिलनाडु के पास धन की कमी होगी और साधारण प्रशासनिक कार्यो के लिए भी यह केंद्र सरकार की दया पर निर्भर हो जाएगा।

पन्नीरसेल्वम ने कहा, “भारत सरकार द्वारा प्रचारित किए जा रहे सहयोगात्मक संघवाद के सिद्धांत के तहत यह उम्मीद की जा रही है कि असमान संसाधन क्षमता वाले राज्य केंद्र सरकार के साथ बराबरी की साझेदारी निभाएं।”

मुख्य समाचार

प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देने में ‘मील का पत्थर’ साबित हो रहा है यूपीआईटीएस-2024

Published

on

Loading

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने के लिए संकल्पित योगी सरकार द्वारा औद्योगिक विकास को गति देने की दिशा में किए गए प्रयास मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। इन्हीं प्रयासों में से एक यूपीआईटीएस 2024 भी है। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के दूसके संस्करण के अंतर्गत शनिवार को सूचना विभाग के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने स्टॉल्स का अवलोकन किया। पांच दिवसीय कार्यक्रम के चौथे दिन प्रमुख सचिव (सूचना विभाग) संजय प्रसाद ने भ्रमण के दौरान इंडिया एक्सपो मार्ट में लगाए गए सूचना विभाग समेत विभिन्न विभागों के स्टालों का दौरा किया। साथ ही, स्टालों पर उपस्थित उद्यमियों से उन्होंने संवाद कायम किया और आयोजन के जरिए प्राप्त हो रहे अवसरों को लेकर चर्चा की।

कारोबार में बढ़ोतरी को लेकर आशान्वित दिखे उद्यमी

भ्रमण व अवलोकन के दौरान उद्यमियों ने संजय प्रसाद को आयोजन के माध्यम से कारोबार में बढ़ोतरी, व्यापक मार्केट तक पहुंच और आय में बढ़ोत्तरी जैसे विषयों की जानकारी दी। वह व्यापार को लेकर प्रगति के लिए भी आशान्वित दिखे। प्रमुख सचिव ने स्टालों का अवलोकन कर संबंधित विभागों के कार्यों की समीक्षा व सराहना भी की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का द्वितीय संस्करण प्रथम संस्करण की भांति ही प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व में सफल हो रहा है। उनके अनुसार, पिछली बार की ही तरह इस बार भी हमारे उद्यमियों को कहीं ज्यादा कारोबार मिलने का मार्ग उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए प्रशस्त होगा। संजय प्रसाद के अनुसार, यह आयोजन उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास को और अधिक गति देने का श्रेयस्कर माध्यम साबित हो रहा है।

Continue Reading

Trending