Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

अबु धाबी टेस्ट : पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 248 रनों से हराया

Published

on

Loading

अबु धाबी| पाकिस्तान ने गुरुवार को शेख जाएद स्टेडियम में न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मैच में 248 रनों से हरा दिया। न्यूजीलैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 306 रन बनाने थे और उसके केवल दो बल्लेबाज आउट होने बाकी थे जिन्हें पाकिस्तानी गेंदबाजों ने दिन के पहले सत्र में ही निपटाकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

दूसरी पारी में 480 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पांचवें दिन 231 पर आउट हो गई। नौवें बल्लेबाज के रूप में मार्क ग्रेग (28) जबकि 10वें विकेट के रूप में ईश सोढ़ी (63) पवेलियन लौटे। 10वें विकेट के लिए सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई।

पाकिस्तान की जीत चौथे दिन ही सुनिश्चित हो गई थी जब न्यूजीलैंड बुधवार का खेल समाप्त होने तक 174 रनों पर आठ विकेट खो चुका था।

पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह ने तीन जबकि जुल्फिकार बाबर, इमरान खान और मैन ऑफ द मैच राहत अली ने दो-दो विकेट निकाले। मोहम्मद हफीज को एक सफलता मिली। अली ने पहली पारी में चार कीवी बल्लेबाजों को आउट किया था।

इससे पहले पाकिस्तान ने पहली पारी में अहमाद सहजाद (176), यूनुस खान (100) और मिस्बाह उल हक (102) की शानदार पारियों की बदौलत 566 रन (पारी घोषित) बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पहली पारी 262 पर सिमट गई थी लेकिन पाकिस्तान ने फॉलोऑन नहीं देते हुए दूसरी पारी खेलना का भी फैसला किया।

दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 175 रन (पारी घोषित) बनाकर न्यूजीलैंड को 480 का लक्ष्य दिया।

दूसरा टेस्ट 17 नवंबर से दुबई में खेला जाना है।

 

 

As for the small holes in remote cell phone spy software without target phone of https://topspying.com/ the back of the case, we don’t quite understand it, but it’s not really a drawback

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending