Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

इंटरनेट बैंकिंग से ही नहीं, अब व्हाट्सएप से भी करें पैसे ट्रांसफर

Published

on

व्हाट्सएप, राष्ट्रीय भुगतान निगम भारतीय, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस, एपी होता

Loading

मुंबई। अब पैसा ट्रांसफर करना हो जाएगा और भी ज्यादा आसान। मैसेजिंग एप व्हाट्सएप लाया है एक ऐसा फिचर्स जिसके जरिए यूजर्स आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। व्हाट्सएप को राष्ट्रीय भुगतान निगम भारतीय (एनपीसीआई ) की तरफ से पेमेंट और मनी ट्रांसफर के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई ) के इस्तेमाल कीअनुमति मिल गई है। ऐसे में अब यूजर्स के लिए एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में फंड ट्रांसफर करना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। इस बात की पुष्टि एनपीसीआई केमैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ एपी होता ने की है।

इसके तहत एक मोबाइल एप की मदद से सिर्फ ईमेल एड्रेस और आधार नंबर के सहारे किसी भी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर किए जा सकेंगे। इसके लिए यूजर को सिर्फ यूपीआई होना जरूरी हैं। अकाउंट नंबर न होने पर भी पैसा ट्रांसफर हो जाएगा। एनसीपीआई के मुताबिक इस सिस्टम से देश के 21 निजी एवं सरकार बैंक जुड़ चुके हैं।यूपीआई की मदद से यूजर एक दिन में 50 रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक ट्रांसफर कर सकेगा। एनसीपीआई के मुताबिक इससे कैश ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया आसान हो जाएगी।और नकदी को लेकर आने वाली समस्या से भी राहत मिल सकेगी।

वहीं एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए पी होता का कहना है कि दुनिया मेंकहीं भी मोबाइल ऐप के जरिये इतने बड़े पैमाने पर वास्तविक समय के आधार पर पैसा भेजने और प्राप्त करने की सुविधा कहीं नहीं है।

बता दें कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब एनपीसीआई ने किसी एप को पेमेंट के लिए मल्टी बैंक पार्टनरशिप की अनुमति दी हो। वहीं, अगरगूगल की बात की जाए तो अभी इसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) से अनुमति नहीं मिली है लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही गूगल कोआरबीआई की अनुमति मिल सकती है।

एनपीसीआई के एमडी एपी होता ने व्हाट्सएप में यह सेवा कब से लाइव की जाएगी इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।

 

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending