Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अब फीफा रिश्वत मामले में वाल्के पर लगे आरोप

Published

on

ज्यूरिख,फुटबाल,विश्व नियमाक संस्था फीफा,भ्रष्टाचार,अफ्रीकी फुटबाल संघ,अमेरिकी खुफिया ब्यूरो एफबीआई

Loading

ज्यूरिख | फुटबाल की विश्व नियमाक संस्था फीफा पर हाल में लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों में अब महासचिव जेरोम वाल्के भी फंसते नजर आ रहे हैं। वाल्के पर एक करोड़ डॉलर के भुगतान में संलिप्तता के आरोप लगे हैं। फीफा से संबद्ध लाखों डॉलर के घोटाले की जांच कर रही अमेरिकी खुफिया ब्यूरो एफबीआई दक्षिण अफ्रीकी फुटबाल संघ (एसएएफए) द्वारा फीफा के ज्यूरिख के बैंक खाते से फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष जैक वार्नर को भेजी गई इस राशि को रिश्वत मान रही है।

वार्नर कैरेबियाई फुटबाल संघ के अध्यक्ष भी हैं। फीफा विश्व कप-2010 का आयोजन करने वाली एसएएफए को फीफा को 42.3 करोड़ डॉलर देने थे, जिसमें से एसएएफए ने एक करोड़ डॉलर की राशि काट लेने का अनुरोध किया था। भुगतान के साथ एसएएफए के अध्यक्ष मोलेफी ओलीफैंट की ओर से वाल्के को एक पत्र भी भेजा गया था, जिसमें विश्व कप फंड में से वार्नर को भुगतान करने के लिए कहा गया था। अमेरिकी वकीलों का आरोप है कि दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने विश्व कप-2010 की मेजबानी पाने के लिए वार्नर और अन्य अधिकारियों को रिश्वत के रूप में एक करोड़ की राशि का भुगतान किया। समाचार पत्र ‘न्यूयार्क टाइम्स’ में सोमवार को आई रपट के अनुसार, एफबीआई का मानना है कि इस भुगतान को वाल्के ने मंजूरी दी।

फीफा की ओर से जारी एक वक्तव्य में हालांकि कहा गया है कि वाल्के उस भुगतान में संलिप्त नहीं थे और यह भुगतान दक्षिण अफ्रीका सरकार और एसएएफए के अनुरोध पर किया गया। वाल्के ने हालांकि न्यूयार्क टाइम्स से अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोप से साफ इनकार किया है और कहा है कि वह ऊंची रैंक के अधिकारी हैं और उनके पास भुगतान को मंजूरी देने का अधिकार नहीं है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending