मुख्य समाचार
अब लालू यादव की मिट्टी ने उगला ‘सोना’, सुशील मोदी ने लगाया घोटाले का आरोप
पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार पर राज्य में ‘मिट्टी खरीद घोटाला’ करने का आरोप लगाया। लालू ने मोदी के इस आरोप को नकार दिया है। मोदी ने दावा किया है कि पटना के सगुना में एक मॉल निर्माण स्थल की मिट्टी को पर्यावरण एवं वन विभाग ने बिना टेंडर (निविदा) निकाले पटना के चिडय़िाघर के सौंदर्यीकरण के नाम पर 90 लाख रुपये में खरीद लिया। इस घोटाले का पूरा लाभ लालू प्रसाद के परिवार को मिला। इधर, राजद अध्यक्ष ने इन सारे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।
पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में मोदी ने कहा, “डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित की गई जमीन पर शॉपिंग मॉल बन रहा है और इस कंपनी में राजद अध्यक्ष के बड़े पुत्र एवं राज्य के पर्यावरण एवं वन मंत्री तेजप्रताप यादव, छोटे पुत्र एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा उनकी पुत्री चंदा यादव निदेशक हैं।”
बिहार विधान परिषद में विपक्ष के नेता ने याद दिलाते हुए कहा कि यह वही डिलाइट मार्केटिंग कंपनी है, जिसको लेकर बिहार के वर्तमान जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने वर्ष 2008 में आरोप लगाया था कि तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद ने रेलवे के रांची और पुरी के दो होटलों को गलत तरीके से होटल सुजाता के हर्ष कोचर को बेच दिया।
इसके बदले में कोचर ने ‘डिलाइट मार्केटिंग कंपनी’ को एक ही दिन में 10 निबंधन के जरिए पटना में दो एकड़ जमीन हस्तांतरित की थी। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि इसी जमीन पर राजद के सुरसंड से विधायक सैयद अबु दौजाना की कंपनी ‘मेरिडियन कंस्ट्रक्शन (इंडिया) लिमिटेड’ द्वारा शपिंग मल का निर्माण करवाया जा रहा है।
भाजपा नेता ने संवाददाताओं के सामने कई दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए कहा कि माल निर्माण के दौरान बेसमेंट की मिट्टी को खपाने के लिए पर्यावरण एवं वन विभाग ने पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान के सौंदर्यीकरण के नाम पर बिना टेंडर निकाले केवल कोटेशन के आधार पर 90 लाख रुपये में मिट्टी खरीद ली। उन्होंने कहा कि यह काम रूपसपुर के वीरेंद्र यादव की कंपनी एम़ एस इंटरप्राइजेज से करवाया गया। उन्होंने दावा किया है कि जहां मिट्टी जरूरी नहीं है, वहां यह मिट्टी डाली गई।
गौरतलब है कि यह उद्यान पर्यावरण एवं वन विभाग के अंतर्गत आता है और इस विभाग के मंत्री लालू के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव हैं। उन्होंने दावा किया कि पिछले दो महीने से रात के 10 बजे से सुबह पांच बजे तक मल की मिट्टी की ढुलाई की जा रही है, जबकि नियम है कि रात में वन्य प्राणियों के उद्यान में न तो कोई निर्माण कार्य या फिर गतिविधि होनी चाहिए।
मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस पूरे मामले की जांच करवाने तथा राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है। इधर, लालू ने अपने खास अंदाज में इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा, “हमलोग तो खुद पटना के चिडिय़ाघर को पिछले डेढ़ साल से मुफ्त में गोबर दे रहे हैं, इसके बावजूद मिट्टी बिक्री का आरोप लगाया जा रहा है। इस मामले पर किसी भी प्रकार की जांच के लिए तैयार हैं।”
मुख्य समाचार
बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग
नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।
विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।
चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद23 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट23 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल20 hours ago
कांग्रेस की शिकायत के बाद चुनाव आयोग का एक्शन, महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला हटाई गईं