Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अभिनेता देवेन वर्मा को कहा, अलविदा

Published

on

Loading

 सिने हस्तियों ने मंगलवार को मशहूर हास्य अभिनेता देवेन वर्मा के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनकी कमी को पूरा कर पाना मुश्किल होगा। देवेन (77) को ‘अंगूर’ और ‘खट्टा मीठा’ सरीखी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाने के लिए जाना जाता है। उनका मंगलवार को पुणे स्थित उनके आवास पर हृदयाघात और गुर्दा फेल होने से निधन हो गया। फिल्मकार करण जौहर, मधुर भंडारकर, अभिनेता रितेश देशमुख और अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर शोक जताते हुए लिखा।

-करण जौहर : देवेन वर्मा की आत्मा को शांति मिले। आपका मासूम चेहरा, लाजवाब कॉमिक टाइमिंग का अब तक कोई सानी नहीं है।

-रितेश देशमुख : देवेन वर्मा-असाधारण अभिनेता, सवरेत्तम कॉमिक टाइमिंग। मेरे बचपन को इतना यादगार बनाने के लिए आपका शुक्रिया। आपकी कमी खलेगी सर। आपकी आत्मा को शांति मिले।

-अनुष्का शर्मा : देवेन वर्मा की आत्मा को शांति मिले। फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में उनका वो दृश्य ‘मैं बेटियों को चूडियां पहनाऊंगा..आप मां को’ मुझे बहुत अच्छा लगता है।

मनोज बाजपेयी : महान शख्स देवेन वर्माजी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। मेरी शोक संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।

-मधुर भंडारकर : देवेन वर्माजी के निधन की खुबर सुनकर दुख हुआ।

-आलोक नाथ : श्रीमान देवेन वर्मा की आत्मा को शांति मिले। आपके साथ बिताए सुखद पल हमेशा संजोकर रखूंगा।

-तुषार कपूर : देवेन वर्मा जी की आत्मा को शांति मिले। मैं आपका अभिनय देखकर बड़ा हुआ हूं।

मनोरंजन

बिग बॉस 18 में 2 लोगों ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री, दर्शक देखकर हुए खुश

Published

on

Loading

मुंबई। बिग बॉस 18 में बीते रोज वीकेंड का वार धमाकेदार रहा। दीपावली के उत्सव के साथ घर के कंटेस्टेंट्स ने जमकर धूम मचाई। साथ ही इस वीकेंड पर बिग बॉस 18 में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई हैं। सलमान खान ने कशिश कपूर और दिग्विजय राठी की शो में वाइल्ज कार्ड एंट्री कराई है।

एंट्री लेते की लड़ाई

दरअसल, बिग बॉस के नए प्रोमो में वाइल्ड कार्ड एंट्री घर वालों से बात करते हुए नजर आते हैं। इस बीच ईशा और कशिश आपस में भिड़ जाती हैं। कशिश को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ईशा पीठ पीछे बात करती हैं। बात आगे बढ़ती है और कशिश ईशा को असुरक्षित कहती हैं। दोनों की बहस और खराब होते चली जाती है। यहां तक की कशिश ईशा को कह देती हैं, “आप में ऐसा है ही क्या जो तुमसे जलूं?” इस बात पर ईशा खड़ी होती हैं और कहती हैं ऊपर से नीचे तक सबकुछ है। जिस पर कशिश टिप्पणी करती हैं, “अंधों में काना राजा।”

Continue Reading

Trending