Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अभिनेत्री निमरत का सपना हुआ सच

Published

on

समीक्षकों,द लंचबॉक्स,लॉस एंजेलिस,गिल्ड अवार्ड्स,मेरिल स्ट्रीप, जूलिया रॉबर्ट्स, जेनिफर एनिस्टन,निमरत,ग्रेट एक्सपेक्टेशन्स,होमलैंड,इरफान खान,व्यावसायिक

Loading

मुंबई | फिल्म समीक्षकों से खूब वाहवाही लूटने वाली फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ की अभिनेत्री निमरत कौर लॉस एंजेलिस में स्क्रीन एक्र्ट्स गिल्ड अवार्ड्स में शिरकत करके और वहां अपनी आदर्श फिल्मी हस्तियों से मिलकर खुश हैं, यह सब होने से उनका पसंदीदा सपना सच हो गया।

निमरत ने कहा, “यह एक सपने जैसा था। मैं उसी कारपेट पर खड़ी थी, जिस पर मेरिल स्ट्रीप, जूलिया रॉबर्ट्स, जेनिफर एनिस्टन व अभिनेता एथान हवाक थे। यह ऐसा था, जैसे मैंने अपना मनपसंद सपना पूरा कर लिया।” निमरत का कहना है कि अमेरिकी अभिनेता एथन हवाक को छोड़कर उनकी बाकी किसी से बात करने की हिम्मत नहीं हुई। उन्हें संकोच हो रहा था। उन्होंने कहा, “मैंने जब उन्हें (एथन) रेड कारपेट पर देखा, तो उन्हें बताया कि ‘ग्रेट एक्सपेक्टेशन्स’ मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। मैंने यह बिना सोचे-समझे बोल दिया। मेरे प्रति उनका व्यवहार बहुत अच्छा था। लेकिन मेरिल स्ट्रीप या जूलिया रॉबर्ट्स के पास जाना और उनसे बात करना मेरे वश की बात नहीं थी।” निमरत मानती है कि ‘द लंचबॉक्स’ व अमेरिकी टेलीविजन धारावाहिक ‘होमलैंड’ ने उन्हें वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई है। अभिनेता इरफान खान से तुलना होने पर निरमत ने कहा, “निश्चित तौर पर यह बहुत बड़ी तारीफ है। जिसने भारतीय सिनेमा का दुनियाभर में मान बढ़ाया, उससे तुलना होना बहुत संतोष देने वाला है। लेकिन मुझे उस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत लंबा रास्ता तय करना है। हां, ‘द लंचबॉक्स’ व ‘होमलैंड’ ने मुझे भारत के बाहर पहचान दिलाई है।” भारत में निमरत अब अपनी पहली व्यावसायिक फिल्म में व्यस्त होंगी।

 

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending