Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अभिनेत्री रूपा गांगुली की नजर अब राजनीति पर

Published

on

कोलकाता,महाभारत,रूपा-गांगुली,भाजपा,केएमसी,अभिनेत्री,राजनेता,तृणमूल-कांग्रेस

Loading

कोलकाता | टीवी पर प्रसारित हुए पौराणिक धारावाहिक ‘महाभारत’ में निभाए गए अपने किरदार से हर घर में द्रौपदी के रूप में पहचानी जाने वाली रूपा गांगुली अब राजनीति में अपने पैर जमाने की कोशिशों में लगी हुई हैं। उन्होंने मुख्यधारा की राजनीति में पहचान बनाने के लिए जद्दोजहद शुरू कर दी है।

रूपा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 18 अप्रैल को होने वाले कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के चुनाव के लिए पार्टी के चेहरे के रूप में पेश किया। लेकिन रूपा का नाम शहर की मतदाता सूची में नहीं था, इस कारण उन्हें चुनाव से दूर रहने के लिए कहा गया। निगम चुनावों में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का नाम मतदाता सूची में होना आवश्यक है। रूपा को हालांकि लगता है कि उनकी अनुपस्थिति से चुनाव में भाजपा की संभावनाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस चुनाव को पार्टी अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए अभ्यास के तौर पर देख रही है। रूपा ने कहा, “पिछले 25 सालों में मैंने सभी तरह के किरदार अदा किए हैं, और जो कुछ भी मैंने हासिल किया है उससे मैं बहुत खुश हूं। अब समय आ गया है कि मैं राजनीतिक कार्यकर्ता के तौर पर काम करूं।”

अभिनेता से राजनेता बनीं रूपा ने कहा, “मैं यहां पर राजनीति में करियर बनाने के लिए नहीं आई हूं। बल्कि मैं अपनी पहचान एक ऐसे कार्यकर्ता के रूप में बनाना चाहती हूं जिसे गरीब और वंचित तबके के लिए काम करने के रूप में देखा जाए।” रूपा ने 1985 में अनिल कपूर के साथ फिल्म ‘साहेब’ से रुपहले पर्दे पर कदम रखा था। उन्होंने कहा, “हाल ही में मैंने कई फिल्मों की पेशकश ठुकराई है। चूंकि मुझे स्वयं को बनाए रखना है, इसलिए मैं एक साल में दो-तीन फिल्में करती हूं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मेरे पास इससे अधिक फिल्मों में काम करने का समय है। मेरे लिए अब समय आ गया है कि मैं लोगों को उनके प्यार का कर्ज चुकाऊं और उनके लिए काम करूं।”

गांगुली को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है। उन्हें बंगाली फिल्म ‘अभोशेशे’ में गाने के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला पाश्र्वगायिका का पुरस्कार मिला था। तृणमूल कांग्रेस पर मतदाता सूची से नाम हटाने का आरोप लगाते हुए रूपा ने कहा कि वास्तव में यह उनकी पार्टी के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा, “अगर मैं चुनाव लड़ रही होती, तो मुझे उस वार्ड पर ध्यान केंद्रित करना पड़ता जहां से मैं उम्मीदवार होती। लेकिन अब मैं सभी 144 वार्डो की जनता तक पहुंच सकती हूं और उनकी समस्याएं जान सकती हूं।

रूपा वार्ड संख्या 96 से चुनाव लड़ रही थीं, लेकिन आखिरी समय में पार्टी को उनकी जगह दूसरा प्रत्याशी उतारना पड़ा। पार्टी ने सर्बरी मुखर्जी को रूपा के स्थान पर उतारा है। सर्बरी भी अभिनेत्री से राजनेता बनी हैं। रूपा ने कहा, “लोग तृणमूल कांग्रेस से तंग आ चुके हैं और बदलाव के लिए मोदी और भाजपा की ओर देख रहे हैं। उन्होंने तृणमूल को भी बदलाव के लिए चुना था लेकिन उन्हें मिला नहीं।”

मनोरंजन

मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन

Published

on

Loading

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती की पूर्व पत्नी हेलेना ल्यूक का निधन हो गया। हेलेना ल्यूक अमेरिका में रहती थीं। कहा जा रहा है कि बीते दिन यानी रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर डांसर और अभिनेत्री कल्पना अय्यर ने सोशल मीडिया पर शेयर की। हेलेना ल्यूक, अमिताभ बच्चन की साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्द’ में अहम रोल निभाते नजर आई थीं।

चार महीने में ही हो गया था तलाक

सारिका से ब्रेकअप के बाद मिथुन को हेलेना से प्यार हो गया था, जिसके बाद मिथुन चक्रवर्ती और हेलेना की शादी साल 1979 में हुई थी। दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों की शादी में बुरा मोड़ आया और दोनों इस रिश्ते में लंबा सफर नहीं तय कर सके। शादी के चार महीने बाद ही दोनों का तलाक हो गया और दोनों अलग हो गए। लंबे वक्त से हेलेना ल्यूक विदेश में ही रहती थीं। हेलेना से तलाक के बाद मिथुन ने योगिता बाली से शादी की थी।

 

Continue Reading

Trending