Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अमिताभ ने कुमार विश्वास के खिलाफ छेड़ी कानूनी जंग, जवाब में मिले 32 रुपये

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और कवि कुमार विश्वास के लिए एक मुश्किल खड़ी हो गई है। विश्वास द्वारा हरिवंश राय बच्चन की एक कविता ‘नीड़ का निर्माण’ गाने और उसका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करने के चलते सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है।

हालांकि अमिताभ के नोटिस के जवाब में विश्वास ने भी सख्त जवाब दिया है। विश्वास ने ट्वीट कर लिखा, ‘सभी कवियों के परिवारों से मुझे तारीफ मिलती रही है लेकिन अमिताभ बच्चन की तरफ से नोटिस मिला है। मैं बाबूजी को श्रद्धांजलि वाला यह विडियो डिलीट कर रहा हूं और आपकी मांग के मुताबिक इससे कमाए हुए 32 रुपये आपको भेज रहा हूं। प्रणाम।’

दरअसल विश्वास ने हाल ही में एक समारोह में हरिवंश राय बच्चन की कविता पढ़ी थी। उन्होंने ‘नीड़ का निर्माण’ नाम से ये कविता गाई और यूट्यूब पर अपलोड की थी। इसी बात से बिग बी नाराज हो गए। उन्हें यह बिल्कुल गवारा नहीं हुआ कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता कोई भी बिना उनकी इजाजत के पब्लिक प्लेटफॉर्म पर पढ़े और उससे पैसा कमाए।

हरिवंश राय बच्चन के बेटे महानायक अमिताभ बच्चन ने दो दिन बाद जब इस ट्वीट को देखा तो उन्होंने तुरंत जवाब देते हुए लिखा,”ये कॉपीराइट का उल्लंघन है। हमारा लीगल डिपार्टमेंट इस मामले में सुध लेगा।” बाद में अमिताभ की लीगल टीम ने कुमार को नोटिस भेजकर पूछा कि इस कविता को गाकर आपने कितने पैसे कमाए, इसकी जानकारी दें।

इसकी पुष्टि कुमार विश्वास ने बुधवार को जवाबी ट्वीट ने कर दी। अमिताभ का यह रुख कुमार विश्वास को भी नागवार गुजरा।

हालांकि सोशल मीडिया पर भी अमिताभ के रुख को लेकर लोगों ने बहुत नाराजगी जतायी है। एक यूजर ने लिखा कि साहब! अभी तक हम भी आपके बड़े फैन थे, मगर आपने कुमार को नोटिस भेजकर आपने अपना स्तर गिरा लिया। एक अन्य यूजर ने इससे एक कदम आगे जाते हुए लिखा है कि सही है सर, क्या आप यही चाहते हैं कि दुनिया कजरारे गाएं न कि आपके पिताजी की कविता। पनामा पेपर्स के बाद से आपके लिए बची-खुची इज्जत भी जाती रही।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending