Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अमिताभ बेहतरीन अभिनेता : शूजित

Published

on

शूजित सरकार, फिल्म 'पिंक', अमिताभ बच्चन बेहतरीन अभिनेता

Loading

शूजित सरकार, फिल्म 'पिंक', अमिताभ बच्चन बेहतरीन अभिनेता

amitabh bacchan

मुंबई| निर्देशक-निर्माता शूजित सरकार का कहना है कि आगामी फिल्म ‘पिंक’ में वकील का किरदार निभा रहे अमिताभ बच्चन बेहतरीन अभिनेता हैं। शूजित ने एक विशेष साक्षात्कार में कहा, “हम इस फिल्म में वकील के किरदार के लिए एक अभिनेता की तलाश कर रहे थे। इस बीच, ‘पीकू’ भी पूरी होने वाली थी। हम सोच रहे थे कि अमिताभ को ही इस किरदार के लिए क्यों न चुना जाए?”

शूजित ने कहा, “मैंने अमिताभ को इस फिल्म के बारे में बताने के लिए संदेश भेजा और कहा कि मैं उन्हें इसमें वकील के किरदार के लिए लेना चाहता हूं। अमिताभ बेहतरीन अभिनेता हैं। उन्होंने सिर्फ पांच मिनट में इसकी कहानी सुनकर हामी भर दी और शूटिंग शुरू करने के लिए कहा।”

फिल्म की पटकथा के बारे में शूजित ने कहा, “रितेश शाह इस पटकथा की असली जान हैं। इस फिल्म के लिए लड़कियों को लेना उतना मुश्किल नहीं था, जितना उनके किरदारों के साथ न्याय करना।” ‘पिंक’ को बनाने के लिए मिली प्रेरणा के बारे में शुजित ने कहा, “इसका विचार अनिरुद्ध रॉय चौधरी से आया। वह एक बांग्ला फिल्म बनाना चाहते थे और हमें यह विषय काफी अच्छा लगा। इसके बाद हमने हिंदी फिल्म बनाने का बड़ा फैसला लिया।”

शूजित का कहना है कि ‘पिंक’ फिल्म आज की पीढ़ी के लिए काफी महत्वपूर्ण है और उनका मानना है कि इस विषय पर चर्चा का समय आ गया है। अमिताभ के अलावा इस फिल्म में तापसी पन्नू, कीर्ति कुलकर्णी, एंड्रिया तारियांग, पियूष मिश्रा, अंगद बेदी, धृतिमान चटर्जी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 16 सितम्बर को रिलीज होगी।

मनोरंजन

बिग बॉस 18 में 2 लोगों ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री, दर्शक देखकर हुए खुश

Published

on

Loading

मुंबई। बिग बॉस 18 में बीते रोज वीकेंड का वार धमाकेदार रहा। दीपावली के उत्सव के साथ घर के कंटेस्टेंट्स ने जमकर धूम मचाई। साथ ही इस वीकेंड पर बिग बॉस 18 में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई हैं। सलमान खान ने कशिश कपूर और दिग्विजय राठी की शो में वाइल्ज कार्ड एंट्री कराई है।

एंट्री लेते की लड़ाई

दरअसल, बिग बॉस के नए प्रोमो में वाइल्ड कार्ड एंट्री घर वालों से बात करते हुए नजर आते हैं। इस बीच ईशा और कशिश आपस में भिड़ जाती हैं। कशिश को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ईशा पीठ पीछे बात करती हैं। बात आगे बढ़ती है और कशिश ईशा को असुरक्षित कहती हैं। दोनों की बहस और खराब होते चली जाती है। यहां तक की कशिश ईशा को कह देती हैं, “आप में ऐसा है ही क्या जो तुमसे जलूं?” इस बात पर ईशा खड़ी होती हैं और कहती हैं ऊपर से नीचे तक सबकुछ है। जिस पर कशिश टिप्पणी करती हैं, “अंधों में काना राजा।”

Continue Reading

Trending