Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

अमिताभ से मुलायम की बायोपिक का प्रचार न करने का आग्रह

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन के प्रशंसकों ने उनसे समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव की बायोपिक का प्रचार न करने का आग्रह किया है। प्रशंसकों ने यह आग्रह मुलायम द्वारा मंगलवार को एक कार्यक्रम में दुष्कर्म पीड़िताओं के संबंध में अमर्यादित टिप्पणी करने के बाद आया है।

मुलायम ने एक कार्यक्रम में कहा था, “आमतौर पर अगर एक व्यक्ति दुष्कर्म करे, तो शिकायत में चार लोगों को नामजद कराया जाता है। क्या ऐसा संभव है? यह व्यावहारिक नहीं है।” हजारों लोगों ने वेबसाइट ‘चेंज डॉट ओआरजी’ पर एक हस्ताक्षर अभियान के जरिये अमिताभ बच्चन से मुलायम की बायोपिक ‘नेताजी-मुलायम सिंह यादव’ का बहिष्कार करने के लिए कहा है। दिल्ली की मिताली डडवाल द्वारा शुरू की गई यह याचिका वायरल हो गई है और इस पर कुछ ही घंटों में 15 हजार से अधिक लोग समर्थन स्वरूप हस्ताक्षर कर चुके हैं।

मिताली ने अपनी याचिका में कहा, “अमिताभ बच्चन द्वारा ‘नेताजी..’ फिल्म का प्रचार करना मुलायम सिंह की लैंगिकवादी टिप्पणी और उनकी महिला-द्वेषी विचारधारा को जायज ठहराएगा।” ऐसी खबर है कि अमिताभ से विवेक निर्देशित ‘नेताजी-मुलायम सिंह यादव’ का प्रचार करने के लिए संपर्क किया गया है।

मनोरंजन

‘स्प्लिट्सविला’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में काम कर चुके 35 साल के एक्टर का निधन, सुसाइड का अंदेशा

Published

on

Loading

मुंबई। रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और सब टीवी के शो ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुके एक्टर नितिन चौहान की मौत हो गई है। महज 35 साल की उम्र में अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। हालांकि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि उनकी मौत कैसे हुई है।

उनके निधन पर टीवी एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें नितिन संग एक तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- “रेस्ट इन पीस, माई डियर, मैं वास्तव में ये जानकर हैरान और दुखी हूं। काश तुम्हारे पास सभी परेशानियों का सामना करने की ताकत होती… काश तुम अपने शरीर की तरह मेंटली भी उतने ही मजबूत होते।” विभूति ठाकुर की इस पोस्ट ने नितिन के सुसाइड करने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

इस बीच ऐसी खबर सामने आ रही है कि नितिन के पिता अपने बेटे का शव लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। नितिन चौहान को ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला 5’, ‘दादागिरी 2’ और ‘तेरा यार हूं मैं’ जैसे शो के लिए जाना जाता था। 35 की कम उम्र में अचानक उनका दुनिया से चले जाना, उनके दोस्तों और फैंस से बर्दाश्त नहीं हो रहा है। नितिन चौहान को उनके को-स्टार्स सुदीप साहिर और विभूति ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है।

Continue Reading

Trending