Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

चाचा-भतीजे के बस का नहीं यूपी को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाना, भाजपा को दें मौका : शाह

Published

on

Loading

Amit shah (mathura)द्वारकेश बर्मन

मथुरा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार पर करारा प्रहार किया। स्व. पं.दीनदयाल जन्मशती समारोह में शिरकत करते हुए शाह ने कहा कि चाचा-भतीजे की सरकार उत्तर प्रदेश को ‘उत्तम प्रदेश’ बनाने का दावा तो करती है किंतु बना नहीं पाती। शाह ने कहा कि चाचा-भतीजे कभी सूबे को विकास की राह पर नहीं ले जा सकते हैं।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को मथुरा पहुंचे। यहां पहुंचकर शाह ने दीनदयाल धाम में आयोजित स्व. पं.दीनदयाल जन्मशती समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम में शाह के साथ भाजपा के यूपी प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य और मथुरा सांसद हेमा मालिनी भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में लोगों के साथ बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम स्थल पर मथुरा के साथ-साथ आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस और अलीगढ़ के कार्यकर्ता भी नजर आए।
शाह ने अपने उद्बोधन में जनता को विश्वास दिलाने की कोशिश करते कहा कि अगर 2017 में जनता भाजपा को यूपी में मौका देगी तो इस बार गरीबों की सरकार होगी और वह सूबे को असलियत में उत्तम प्रदेश बना देंगेे।

अमित शाह बोले कि पूरे देश में यह अकेला ऐसा राज्य है जिस पर गंगा और यमुना दोनों की कृपा है। केंद्र की सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार ने यूपी पर विशेष ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीते 20 साल में कई राज्यों के हर गांव में बिजली-पानी पहुंच चुका है, लेकिन यूपी में सपा और बसपा ने कुछ भी नहीं किया। अमित शाह ने हुंकार भरते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि यूपी से बसपा और सपा को उखाड़ कर फेंक दिया जाए। विगत 20 साल में देश के अन्य सूबे कहां से कहां पहुंच गए किंतु यूपी की स्थिति जस की तस है। अमित शाह बोले कि केंद्र सरकार हर 15 दिनों में गरीबों के लिए एक नई योजना बना कर लाती है और उसे अमली जामा भी पहना रही है।

भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा कि पंडित दीनदयाल की नीतियों और उनके सुझाए मार्ग पर आगे बढक़र ही केंद्र में भाजपा सरकार बन सकी है। उन्होंने भाजपाइयों को याद दिलाया कि पंडित दीनदयाल व श्याम प्रसाद ने ही जनसंघ की नींव रखी। वह बोले कि पंडित दीनदयाल की नीतियों को भी आधारशिला मानकर आज देशभर के 13 राज्यों में बीजेपी की सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल जी का जन्म बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था इसलिए हमारी सरकार गरीबों की सरकार है। और अगर इस बार यूपी में मौका मिला तो यह भी हमारी सरकार गरीबों की ही सरकार होगी।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending