Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकन एक्सप्रेस के अध्यक्ष एड गिलिगन का निधन

Published

on

american express president

Loading

वाशिंगटन। अमेरिकन एक्सप्रेस के अध्यक्ष एड गिलिगन नहीं रहे। उनका निधन टोक्यो से न्यूयार्क की विमान यात्रा के दौरान हो गया। मीडिया रपटों के मुताबिक, गत सप्ताहांत 55 वर्षीय एड गिलिगन का निधन हो गया।

अमेरिकन एक्सप्रेस की प्रवक्ता मैरिना नोर्विले ने कहा कि वह कारोबार के सिलसिले में जापान गए हुए थे। शुक्रवार को एक निजी विमान से वह अपने घर न्यूयार्क लौट रहे थे। रास्ते में ही उनकी तबियत बिगड़ गई। विमान में उनके साथ कंपनी के कई अन्य अधिकारी भी थे। अमेरिकन एक्सप्रेस के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी केन शिनॉल्ट ने कंपनी के कर्मचारियों को भेजे एक पत्र में कहा है, “यह हम सभी के लिए दुखद और अविश्वसनीय है, जिसे एड के साथ काम करने का सुअवसर मिला और उनकी गहरी समझ, नेतृत्व क्षमता और लगनशीलता का लाभ मिला।”

शिनॉल्ट ने कहा, “गिलिगन हमारे मूल्यों और उद्यमिता की भावना के साक्षात रूप थे, जिन्होंने वर्षों से इस कंपनी का लगातार विकास किया है।” गिलिगन 1980 में कंपनी में एक प्रशिक्षु के रूप में जुड़े थे। वह कंपनी में कई प्रमुख पदों पर रहे थे।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर चली गोली, 1 की मौत 16 घायल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जहां रविवार को टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं अफरातफरी में 16 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गोलीबारी का शिकार मृतक 18 साल का युवक विश्वविद्यालय का छात्र नहीं था लेकिन हादसे में घायल हुए कुछ लोग विश्वविद्यालय के छात्र है।

18 साल के युवक की मौत

वहीं, शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी ने कहा कि मोंटगोमरी के 25 वर्षीय जैक्वेज मायरिक को परिसर में गोलीबारी के दृश्य से बाहर निकलते समय हिरासत में लिया गया था और उसके पास से मशीन गन के साथ एक हैंडगन भी बरामद किया गया है। एजेंसी ने अपने एक बयान में बताया कि मायरिक पर मशीन गन रखने का संघीय आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि मरने वाला 18 साल का युवक यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था, लेकिन घायलों में से कुछ छात्र थे।

टस्केगी यूनिवर्सिटी ने ऐलान किया कि आज कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा, पीड़िता के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। कई घायलों का इलाज ओपेलिका के ईस्ट अलबामा मेडिकल सेंटर और मोंटगोमरी के बैपटिस्ट साउथ हॉस्पिटल में किया जा रहा है। मैकॉन काउंटी के कोरोनर हैल बेंटले ने रविवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मोंटगोमरी में राज्य के फोरेंसिक सेंटर में 18 वर्षीय युवक के शव परीक्षण की योजना बनाई गई थी।

Continue Reading

Trending