Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी अस्पताल इबोला पीड़ित को देगा मुआवजा

Published

on

Loading

ऑस्टिन| अमेरिका का एक अस्पताल जानलेवा इबोला वायरस की वजह से मरे लाइबेरिया निवासी थोमस एरिक डंकन के परिजनों को मुआवजा देने के लिए राजी हो गया है। दरअसल, अस्पताल शुरू में यह बता पाने में असफल रहा था कि मरीज को इबोला है, जिसकी वजह से बाद में उसकी मौत हो गई।

समाचार एजेंसी ‘एफे’ के अनुसार, डंकन परिवार के अधिवक्ता लेस वैस्ब्रोड ने बताया कि फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि अस्पताल कितना मुआवजा देगा, लेकिन यह एक अच्छा समझौता है।

डलास स्थित टेक्सास हेल्थ प्रेस्बिटेरियन हॉस्पिटल पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के अलावा डंकन के नाम पर एक फंड भी शुरू करेगा।

डंकन 20 सितंबर को लाइबेरिया से अमेरिका अपनी प्रेमिका से शादी करने आया था।

25 सितंबर को बुखार और पेट में दर्द होने पर वह अस्पताल गया, लेकिन अस्पताल ने एंटीबायोटिक दवाएं देकर उसे वापस घर भेज दिया। अस्पताल प्रशासन ने इस बात पर गौर नहीं किया कि वह पश्चिम अफ्रीका से आया है, जहां इबोला वायरस 5,000 से अधिक लोगों की जान ले चुका है।

डंकन तीन दिन बाद दोबारा अस्पताल गया, जहां उसमें इबोला की पुष्टि हो गई। उसके बाद उसे निगरानी में रखा गया और उसका इलाज चला, जहां बाद में उसकी मौत हो गई।

 

Different materials used in textile industry, including can you help me with my homework using https://domyhomework.guru/ a set of names of designers who specialized in some special kind of clothing, for the future

अन्तर्राष्ट्रीय

लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।

बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।

मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।

 

 

Continue Reading

Trending