खेल-कूद
अमेरिकी ओपन : सेमीफाइनल में बोपन्ना का सामना करेंगे पेस
न्यूयार्क। वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट अमेरिकी ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में एक भारतीय का पहुंचना तय हो चुका है, क्योंकि लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ सेमीफाइनल में एकदूसरे से भिड़ेंगे। बोपन्ना और चीनी ताइपे की युंग जान चान की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सोमवार को चीनी ताइपे की सु वेई सियेह और फिनलैंड के हेनरी कोंटिनेन की जोड़ी को कड़े मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
बोपन्ना और जुना चान की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबला 7-6 (7), 5-7, 13-11 से जीता।मुकाबला सुपर टाई ब्रेक तक खिंचा। कड़े मुकाबले में बोपन्ना और चान की जोड़ी बेहतर नजर आई। इसका अंदाजा मैच में लगे एस से लगाया जा सकता है। बोपन्ना-चान ने 18 एस लगाए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी पांच एस ही लगा सके।
एक अन्य कर्वाटर फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त लिएंडर पेस और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी को रोमानिया की सिमोना हालेप और होरिया टेकाउ पर वाकओवर मिल गया।इससे पहले आर्मस्ट्रांग स्टेडियम में बोपन्ना अपने जोड़ीदार रोमानिया के फ्लोरिन मेर्गिया के साथ पुरुष युगल के भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
छठी वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने दो घंटा चार मिनट तक चले मुकाबले में नौवीं वरीयता प्राप्त कनाडा के डेनियल नेस्टर और फ्रांस के एडुआर्ड रोजर-वैसेलीन को 6-7(4), 6-4, 6-3 से शिकस्त दी। क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना-मेर्गिया का सामना ब्रिटेन के डोमनिक इंग्लोट और स्वीडन के राबर्ट लिंडस्टेट से होगा।
जूनियर बालिका एकल वर्ग में भारत की करमन कौर थांडी ने पहले दौर का मुकाबला जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली है। उन्होंने जर्मनी की सोलहवीं वरीयता प्राप्त कैथरिना होबगार्सकी को 6-3, 7-6(3) से हराया।
बालिका युगल वर्ग में हालांकि कौर और उनकी जोड़ीदार यूनान की एलिनी क्रिस्टोफी को आस्ट्रेलिया की किम्बरली बिरेल और मैडिसन इंग्लिस के हाथों 3-6, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा।
जूनियर बालिका एकल के वर्ग में भारत की प्रांजला यादलापल्ली को पहले दौर में यूनान की खिलाड़ी वालेंतिनी ग्रामातिकोपोउलोउ के हाथों हार मिली।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
राजनीति3 days ago
महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के काफिले पर हमला, घायल हुए मंत्री