Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिकी नव-नाजी समूह ने आव्रजन रोधी प्रचार की जिम्मेदारी ली

Published

on

Loading

सैन फ्रांसिस्को, 29 जनवरी (आईएएनएस)| एक श्वेत नस्लवादी समूह ने रविवार को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में आव्रजन रोधी प्रचार की जिम्मेदारी ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एक नव नाजी कार्यकर्ता संगठन आइडेंटिटी एवरोपा ने ट्विटर पर कबूल किया कि उसने बगैर दस्तावेजों वाले आव्रजकों को लेकर सैन फ्रांसिस्को की नीति का मजाक बनाते हुए एक बड़ा बैनर येरबा बूना द्वीप की सुरंग पर लगाया। यह सुरंग द्वीप को उत्तर पूर्व से सैन फ्रांसिस्को मध्य से जोड़ती है।

इस बैनर पर लाल अक्षरों में ‘खतरा’ लिखा था और एक खोपड़ी व क्रास बोन आगे व पीछे बने हुए थे।

इसपर लिखा था, आईडेंटिटी एवरोपा की तरफ से सार्वजनिक सेवा घोषणा।

इसपर लिखा था कि सैन फ्रांसिस्को एक खतरनाक अभ्यारण्य शहर है, जहां अवैध घुसपैठ करने वालों पर कानून लागू नहीं होता।

एवरोपा ने ट्वीट किया कि अपने पर जोखिम लेते हुए प्रवेश करें। साथ ही उसने ट्विटर अकाउंट पर चिन्ह के साथ तस्वीरें पोस्ट की।

इस बड़े बैनर को रविवार सुबह कुछ देर बाद हटा दिया गया।

इस समूह की स्थापना मार्च 2016 में की गई थी। यह एक श्वेत नस्लवादी संगठन है और इसे साउदर्न पॉवर्टी लॉ सेंटर (एसपीएलसी) ने नरफत फैलाने वाले एक समूह के तौर पर नामित किया है।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending