Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अमेरिकी महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में होगी कार्रवाई : सुषमा

Published

on

Loading

अमेरिकी महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में होगी कार्रवाई : सुषमा

नई दिल्ली | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि इस साल मार्च महीने में यहां एक पांच सितारा होटल में एक अमेरिकी महिला से कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने इस संबंध में दिल्ली पुलिस से एक मामला दर्ज करने को कहा है। हालांकि पीड़ित महिला द्वारा इस संबंध में दिल्ली पुलिस को एक ई-मेल भेजे जाने के बावजूद अभी तक मामला नहीं दर्ज किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि पीड़िता के भारत दौरे के दौरान कनॉट प्लेस स्थित एक पांच सितारा होटल में पांच लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।

कथित दुष्कर्म मामले के बारे में मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए सुषमा कई ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग और अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सरना से इस बारे में बातचीत की है।

विदेश मंत्री ने नजीब जंग से कहा कि दिल्ली पुलिस को एक मामला दर्ज कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

सुषमा ने आगे कहा, “मैंने अमेरिका में भारतीय राजदूत को पीड़िता से संपर्क करने और उसे आश्वस्त करने को कहा कि हम दोषियों नहीं बख्शेंगे।”

पहले दिल्ली पुलिस को महिला की ओर से ई-मेल के जरिए कथित सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत मिली थी।

महिला ने कहा कि जिस पर्यटक गाइड को उसने काम पर रखा था, वह दुष्कर्मियों में एक था।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और होटल के कुछ कर्मचारियों से पूछताछ की है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “पीड़िता के बयान के आधार पर जल्द ही एक मामला दर्ज किया जाएगा।”

नेशनल

राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर लिया हनुमान जी का आशीर्वाद

Published

on

Loading

लखनऊ। कांग्रेस के सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय रायबरेली के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने रायबरेली लखनऊ बॉर्डर स्थित पीपलेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इसके बाद डिग्री कॉलेज चौराहा शहीद चौक पर पहुंचे। यहां माल्यार्पण कर डिग्री कॉलेज चौराहे का लोकार्पण किया।

लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्होंने सड़क मार्ग से रायबरेली तक का रास्ता तय किया। इस बीच वह चुरुवा हनुमान मंदिर में पूजा करने के लिए भी रुके। रायबरेली पहुंचने के बाद राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।

कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे से उत्तर प्रदेश कांग्रेस में नई ऊर्जा आएगी। चुनाव में पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।

इसके पहले राहुल गांधी को रिसीव करने आए कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी एक जागरूक और जिम्मेदार नेता हैं। वह रायबरेली संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों की स्थिति जानने के लिए दिशा की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयर पोर्ट के लिए रवाना होंगे।

Continue Reading

Trending