मनोरंजन
अरुणा ईरानी : नकारात्मक भूमिकाओं को भी बनाया यादगार
नई दिल्ली| ‘चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी’, ‘दिलबर दिल से प्यारे’, ‘अब जो मिले हैं’ (कारवां) और ‘मैं शायर तो नहीं’ (बॉबी) जैसे गाने सुनते ही उनमें थिरकती चरित्र अभिनेत्री अरुणा ईरानी बरबस ही याद आ जाती हैं। इन दोनों फिल्मों के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नामांकित किया गया था।
3 मई, 1952 को मुंबई में जन्मीं अरुणा ईरानी हीरोइन के तौर पर सफलता न पाते हुए भी रुपहले पर्दे पर लंबी पारी खेलने वाली अभिनेत्रियों में से हैं। उन्होंने अभिनय करियर की शुरुआत महज नौ साल की उम्र में ‘गंगा जमुना’ (1961) फिल्म से की। इसमें उन्होंने आजरा नामक किरदार निभाया। उन्होंने ‘जहांआरा’ (1964), ‘फर्ज’ (1967), ‘उपकार’ (1967) और ‘आया सावन झूमके’ (1969) जैसी फिल्मों में अतिथि भूमिका निभाईं। उन्होंने बाद में मंझे हुए हास्य अभिनेता महमूद अली के साथ ‘औलाद’ (1968), ‘हमजोली'(1970) और ‘नया जमाना’ (1971) में अभिनय किया।
अरुणा के करियर में महत्वपूर्ण मोड़ 1971 में ‘कारवां’ के साथ आया। इसमें उन्होंने तेज-तर्रार बंजारन की यादगार भूमिका निभाते हुए अपने अभिनय कौशल के साथ-साथ नृत्य प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया।
‘दिलबर दिल से प्यारे’ और ‘चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी’ जैसे गीतों से उन्होंने अपना लोहा मनवा लिया। निमार्ताओं ने उन्हें ऐसी भूमिकाओं के लिए माकूल पाया, जिनमें कुछ नकारात्मकता का पुट हो और जिनमें एकाध डांस का भी स्कोप हो।
अरुणा बाद में महमूद अली की ‘बांबे टू गोवा’ (1972), ‘गर्म मसाला’ (1972) और ‘दो फूल’ (1973) में नजर आईं। 1973 में राजकपूर की ‘बॉबी’ में एक संक्षिप्त मगर दिलचस्प भूमिका से उन्होंने अपनी छाप छोड़ी। इसके बाद वे लगातार एक सशक्त चरित्र अभिनेत्री के तौर पर अपना स्थान पुख्ता करती गईं।
1980 और 1990 के दशक में उन्होंने मां की भूमिकाओं का रुख किया। ‘बेटा’ (1992), ‘राजा बाबू’ (1994) में उनकी अदाकारी को विशेष रूप से याद किया जाता है।
वह फिल्म निर्देशक संदेश कोहली की पत्नी हैं। जनवरी 2012 में अरुणा को 57वें फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट से नवाजा गया।
मनोरंजन
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
मुंबई। टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी तीसरी ‘शादी’ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस भी शॉक्ड हो गए। तस्वीरें वायरल करने के साथ ही दावा किया गया कि एक्ट्रेस ने अपने को-एक्टर और 8 साल छोटे एक्टर विशाल आदित्य सिंह के साथ शादी कर ली है। दरअसल, वायरल तस्वीरों में श्वेता तिवारी और विशाल दोनों शादी के जोड़े में नजर आए। दोनों ने गले में वरमाला पहनी हुई है। वहीं एक अन्य तस्वीर में एक्ट्रेस को शादी के बाद पहली रसोई परफॉर्म करते हुए देखा गया। इन वायरल शादी की तस्वीरों पर अब विशाल आदित्य सिंह ने खुद रिएक्ट किया है।
क्या बोले विशाल आदित्य सिंह?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशाल आदित्य सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान श्वेता तिवारी संग शादी की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘इन खबरों में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है। ऐसी खबरों से हमारे रिश्ते पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा।’ विशाल ने आगे कहा, ‘सच कहूं तो जिस वक्त मैंने इन तस्वीरों को देखा था, मुझे हंसी आ गई। मैं इसके अलावा और कर ही क्या सकता था?’जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें अच्छी तरह से पता है कि मैं उन्हें मां कहकर बुलाता हूं। हमारा बॉन्ड इतना शानदार और मजबूत है कि ऐसी चीजें मुझे बिल्कुल भी परेशान नहीं करती हैं। बस ऐसी चीजें देखकर मुझे हंसी आ जाती है।’
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
अन्य राज्य2 days ago
महाराष्ट्र और झारखंड में वोटिंग करने के लिए पीएम मोदी ने की खास अपील