Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

अर्जुन रामपाल के बहनोई कर रहे थे यह गैरकानूनी काम, किए गए अरेस्ट

Published

on

Loading

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल के बहनोई अमित गिल को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, अमित गिल को क्रिकेट मैच पर हो रही सट्टेबाजी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अमित पर श्रीलंका में खेले गये भारत और श्रीलंका के बीच 24 अगस्त के मैच में सट्टा लगाए जाने का आरोप है।

मुंबई पुलिस ने सटोरिया गैंग को पकडऩे के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है। ओशिवारा पुलिस की क्राइम ब्रांच की कार्यवाही में अमित सहित बुकी दीपक कपूर, तरुण ठाकुर और सनी ठाकुर को भी गिरफ्तार किया गया है। अमित पर श्रीलंका में खेले गये भारत और श्रीलंका के बीच 24 अगस्त के मैच में सट्टा लगाए जाने का आरोप है।

मामले में पुलिस को इनके पास से 13 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, कंप्यूटर और एक डायरी भी बरामद की है। अमित गिल को तीन अक्टूबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि इन सट्टेबाजों के मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद सहित विदेशी लिंक भी हैं। इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। सूत्रों के अनुसार अर्जुन रामपाल से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है। हालांकि बताया जा रहा है को अमित गिल अभिनेता अर्जुन रामपाल की बहन का पूर्व पति है।

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending