प्रादेशिक
अवध के फैशन को मिलेगी ग्लोबल पहचान
प्रियंका त्रिवेदी शर्मा
लखनऊ। नवाबी शान और अपनी नज़ाकत के लिए पूरी दुनिया में मशहूर लखनऊ शहर के खूबसूरत पहनावे को फैशन जगत में एक नई पहचान देने की खूबसूरत पहल CII-YI ने की है । पहनावा – द अवध फैशन समिट” के ज़रिये लखनऊ के पहनावें को दुनियाभर के कोने-कोने तक पहुँचाने की इस ख़ास कोशिश में फैशन जगत की कई नामी हस्तियों ने शिरकत की।
राजधानी लखनऊ में आयोजित पहनावा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेंबर ऑफ पार्लियामेंट डिम्पल यादव और साथ ही कवि, फिल्मकार और जाने माने फैशन डिज़ाइनर पदमश्री मुज़फर अली भी मौजूद्द रहे। लखनवी फैशन को पूरी दुनिया में फैलाने की इस पहल की सराहना करते हुए सांसद डिंपल यादव ने CII-YI द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रमों के लगातार आयोजन की ज़रूरत बताई। उन्होनें कहा की महिलाओं को अपने फैशन में पारम्परिक भारतीय परिधानों को शामिल करना चाहिए। लखनऊ क्राफ्ट को दुनिया भर तक पहुचानें में आने वाली समस्याओं को सरकार द्वारा दूर करने का भरोसा भी डिंपल ने दिलाया ।
जाने माने फिल्मकार और फैशन जगत से ताल्लुक रखने वाले पदमश्री राजा मुज़फ्फर अली ने कहा ” CII-YI का यह कदम कोई छोटा कदम नहीं बल्कि यह प्रयास अवध फैशन जगत के आने वाले वक्त में बहुत बड़ा बदलाव लाने का काम करेगी। लेकिन साथ ही हमें इन सभी कामों को अंजाम देने वाले कारीगरों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों को भी समझना होगा उन्हें भी इंसान समझकर उनकी मेहनत का सही मुआवज़ा और आने वाले वक्त में उन्हें अच्छा प्लेटफॉर्म देने के लिए प्रयास करने होंगे “।
लखनऊ के फैशन को एक नया आयाम देने वाली लखनऊ की सुप्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर अस्मा हुसैन ने कहा कि यह प्रयास बहुत पहले ही किया जाना जरुरी था मगर अब जबकि यह सबके सामने है तो इसे हम सभी को मिलकर आगे बढ़ाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में कारीगरों और काम की खूबसूरती में कोई कमी नहीं है बस इसे इसे व्यवस्थित करने और अच्छा बाजार उपलब्ध करने कीजरुरत है ताकि आने वाले वक्त में अवधी फैशन सिर्फ हिंदुस्तान नहीं बल्कि विदेशों की भी शान बन जाये। अस्मा ने वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार से लखनवी फैशन जगत की कुछ समस्याओं को दूर कर आने वाले समय में बड़े बदलाव की उम्मीद जताई।
बॉलीवुड में ही अपने फैशन डिज़ाइनिंग के लिए नहीं बल्कि हॉलीवुड की भी कई हस्तियों को अपने लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स से लुभा चुकी फैशन डिज़ाइनर रीना ढाका ने पहनावा कार्य्रक्रम के बारे में कहा की उन्होंने उन्होंने अपने पूरे करियर में फैशन के कई पहलू देखे है मगर अवधि फैशन ने उन्हें रिझा लिया। यहाँ का कल्चर यहाँ का पहनावा वाकई दुनिया में सबसे अलग है।
CII-YI के चेयरपर्सन गौरव प्रकाश ने कहा की ” हम पहनावा मुहिम सिर्फ लखनवी पहनावे को ही आगे ले जाने की कोशिश नहीं है बल्कि लखनऊ से जितनी भी महिलाएं फैशन इंडस्ट्री से जुडी है उन्हें सरकार से अपील कर एक अच्छा प्लेटफॉर्म देने की भी कोशिश कर रहे है ताकि हम लखनऊ क्राफ्ट को केवल कुछ ही जगहों पर नहीं बल्कि विदेशों तक में अपनी पहचान बना सके।
लखनऊ के पहनावे की खूबसूरती को और भी बढ़ाने और उसमें अपना अहम योगदान देने के लिए फैशन इंडस्ट्री के और भी कई चेहरे पहनावा समिट में मौजूद्द रहे जिनमें पूर्व मिस इंडिया और ज्वैलरी डिज़ाइनर नैना बलसावर अहमद, मंजू हुंडेकर प्रिसिपल ऍनआईएफटी पुणे, लखनऊ की युवा फैशन डिज़ाइनर अदिति जग्गी रस्तोगी,और कई सुप्रसिद्ध हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म13 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद15 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल20 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद20 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद18 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश17 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार