प्रादेशिक
अवध के फैशन को मिलेगी ग्लोबल पहचान
प्रियंका त्रिवेदी शर्मा
लखनऊ। नवाबी शान और अपनी नज़ाकत के लिए पूरी दुनिया में मशहूर लखनऊ शहर के खूबसूरत पहनावे को फैशन जगत में एक नई पहचान देने की खूबसूरत पहल CII-YI ने की है । पहनावा – द अवध फैशन समिट” के ज़रिये लखनऊ के पहनावें को दुनियाभर के कोने-कोने तक पहुँचाने की इस ख़ास कोशिश में फैशन जगत की कई नामी हस्तियों ने शिरकत की।
राजधानी लखनऊ में आयोजित पहनावा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मेंबर ऑफ पार्लियामेंट डिम्पल यादव और साथ ही कवि, फिल्मकार और जाने माने फैशन डिज़ाइनर पदमश्री मुज़फर अली भी मौजूद्द रहे। लखनवी फैशन को पूरी दुनिया में फैलाने की इस पहल की सराहना करते हुए सांसद डिंपल यादव ने CII-YI द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रमों के लगातार आयोजन की ज़रूरत बताई। उन्होनें कहा की महिलाओं को अपने फैशन में पारम्परिक भारतीय परिधानों को शामिल करना चाहिए। लखनऊ क्राफ्ट को दुनिया भर तक पहुचानें में आने वाली समस्याओं को सरकार द्वारा दूर करने का भरोसा भी डिंपल ने दिलाया ।
जाने माने फिल्मकार और फैशन जगत से ताल्लुक रखने वाले पदमश्री राजा मुज़फ्फर अली ने कहा ” CII-YI का यह कदम कोई छोटा कदम नहीं बल्कि यह प्रयास अवध फैशन जगत के आने वाले वक्त में बहुत बड़ा बदलाव लाने का काम करेगी। लेकिन साथ ही हमें इन सभी कामों को अंजाम देने वाले कारीगरों के प्रति अपनी ज़िम्मेदारियों को भी समझना होगा उन्हें भी इंसान समझकर उनकी मेहनत का सही मुआवज़ा और आने वाले वक्त में उन्हें अच्छा प्लेटफॉर्म देने के लिए प्रयास करने होंगे “।
लखनऊ के फैशन को एक नया आयाम देने वाली लखनऊ की सुप्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर अस्मा हुसैन ने कहा कि यह प्रयास बहुत पहले ही किया जाना जरुरी था मगर अब जबकि यह सबके सामने है तो इसे हम सभी को मिलकर आगे बढ़ाने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि लखनऊ में कारीगरों और काम की खूबसूरती में कोई कमी नहीं है बस इसे इसे व्यवस्थित करने और अच्छा बाजार उपलब्ध करने कीजरुरत है ताकि आने वाले वक्त में अवधी फैशन सिर्फ हिंदुस्तान नहीं बल्कि विदेशों की भी शान बन जाये। अस्मा ने वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार से लखनवी फैशन जगत की कुछ समस्याओं को दूर कर आने वाले समय में बड़े बदलाव की उम्मीद जताई।
बॉलीवुड में ही अपने फैशन डिज़ाइनिंग के लिए नहीं बल्कि हॉलीवुड की भी कई हस्तियों को अपने लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स से लुभा चुकी फैशन डिज़ाइनर रीना ढाका ने पहनावा कार्य्रक्रम के बारे में कहा की उन्होंने उन्होंने अपने पूरे करियर में फैशन के कई पहलू देखे है मगर अवधि फैशन ने उन्हें रिझा लिया। यहाँ का कल्चर यहाँ का पहनावा वाकई दुनिया में सबसे अलग है।
CII-YI के चेयरपर्सन गौरव प्रकाश ने कहा की ” हम पहनावा मुहिम सिर्फ लखनवी पहनावे को ही आगे ले जाने की कोशिश नहीं है बल्कि लखनऊ से जितनी भी महिलाएं फैशन इंडस्ट्री से जुडी है उन्हें सरकार से अपील कर एक अच्छा प्लेटफॉर्म देने की भी कोशिश कर रहे है ताकि हम लखनऊ क्राफ्ट को केवल कुछ ही जगहों पर नहीं बल्कि विदेशों तक में अपनी पहचान बना सके।
लखनऊ के पहनावे की खूबसूरती को और भी बढ़ाने और उसमें अपना अहम योगदान देने के लिए फैशन इंडस्ट्री के और भी कई चेहरे पहनावा समिट में मौजूद्द रहे जिनमें पूर्व मिस इंडिया और ज्वैलरी डिज़ाइनर नैना बलसावर अहमद, मंजू हुंडेकर प्रिसिपल ऍनआईएफटी पुणे, लखनऊ की युवा फैशन डिज़ाइनर अदिति जग्गी रस्तोगी,और कई सुप्रसिद्ध हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
IANS News
सीएम योगी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, यूपी में टैक्स फ्री हुई फिल्म
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बहुचर्चित फ़िल्म ‘ द साबरमती रिपोर्ट’ देखी। फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने कहा कि मैं “द साबरमती रिपोर्ट” की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस वास्तविक सच को देश की जनता के सामने फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी को “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को देखनी चाहिए और गोधरा का सच के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए। सीएम योगी ने फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की।
सीएम योगी ने कहा देश के खिलाफ और सरकारों के खिलाफ राजनीतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए समाज में वैमनस्यता पैदा करने के लिए देश में जो कृत्य हुए हैं उसे देश की जनता को जानने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी आवश्यकता है। सीएम योगी ने कहा कि फिल्म की टीम ने सत्य उजाकर करने के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। फिल्म के माध्यम से वास्तविक सच को एक बड़े रूप में देश के सामने लाने का प्रयास किया गया है।
सीएम योगी ने कहा कि मामला अयोध्या से जुड़ा है, मैं घटना में मारे गए सभी राम भक्तों को श्रद्धांजलि देता हूं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के साहसिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए लोग इस सत्य को अधिक से अधिक देखें। सीएम योगी राज्य सरकार की ओर से ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की।
इसके पहले सीएम योगी ने लखनऊ के प्लासियो मॉल के सिनेमाहॉल के ऑडी-07 में पूर्वाह्न 11:30 बजे के शो में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महापौर सुषमा खर्कवाल, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सहित अनेक अनेक जनप्रतिनिधियों और शासन-प्रशासन के अधिकारियों के साथ फ़िल्म देखी। खास मौके पर फ़िल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी और फ़िल्म यूनिट से जुड़े लोगों की मौजूदगी रही। इससे पहले, बीते मंगलवार को विक्रांत मैसी ने सीएम योगी से भेंट की थी।
बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ एक सत्य घटना पर आधारित एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन रंजन चांडेल द्वारा किया गया है। फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं। यह फिल्म साल 2002 में हुई साबरमती एक्सप्रेस की दिल दहला देने वाली घटना से प्रेरित है। एकता कपूर इस फिल्म की निर्माता है। 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी तारीफ की है।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार