Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

अवैध शराब का धंधा फलने-फूलने दे रही यूपी सरकार : भाजपा

Published

on

Loading

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई ने राज्य की सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर अवैध शराब के धंधे को फलने-फूलने का मौका देने का आरोप लगाया। भाजपा ने यह भी कहा है कि राज्य में तेजी से फल-फूल रहा अवैध शराब का कारोबार मौत का सबब बनता जा रहा है और सरकार मौन साधे बैठी हुई है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि हर घटना के बाद कठोर कार्रवाई के नाम पर निलंबन और मुआवजे की घोषणा कर दी जाती है।

पाठक ने आरोप लगाया कि अवैध शराब के कारोबार को अंजाम दे रहे लोगों की सत्ताशीर्ष से नजदीकियों के कारण मुख्यमंत्री की अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ निर्णायक पहल नहीं कर रहे। उन्नाव में जहरीली शराब से हुई मौतों पर दुख व्यक्त करते हुए पाठक ने कहा कि अकेले उन्नाव में जहरीली शराब से होने वाली मौतों की यह तीसरी घटना है। अब-तक 16 लोगों की जान जा चुकी हैं, हर घटना के बाद कठोर कार्रवाई के दावे शासन सत्ता द्वारा किए जाते हैं, लेकिन उसका नतीजा नहीं दिखाई देता है।

पाठक ने कहा कि आगरा, कौशाम्बी, भदोही, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, मुरादाबाद सहित दर्जनों जिलों में अवैध शराब के कारोबारी मौत का ये खेल आज भी बदस्तूर खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सराकर को जहरीली शराब मामले में दोषियों को दंडित किए जाने की फौरी घोषणाओं की बजाय इस कारोबार को कुटीर उद्योग के रूप में पनपा रहे लोगों पर शिकंजा कसना चाहए, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। उल्लेखनीय है कि रविवार को उन्नाव में जहरीली शराब पीने की वजह से पांच लोगों की मौत हो गयी थी। इस मामले में मुख्यमंत्री ने कुल 9 अधिकारियों को निलंबित किया है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending