Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आंचलिक विज्ञान नगरी में नवीन साइमैक्स शो का महापौर ने किया लोकार्पण

Published

on

आंचलिक विज्ञान नगरी, नवीन साइमैक्स शो का लोकार्पण, ‘‘टू फ्लाई’’, लखनऊ के महापौर डा. दिनेश शर्मा

Loading

लखनऊ। आंचलिक विज्ञान नगरी की साईमैक्स सुविधा में ‘‘टू फ्लाई’’ नामक नये शो का उद्घाटन आज लखनऊ के महापौर डा. दिनेश शर्मा ने किया। विभिन्न स्कूलों, कालेजों एवं विश्वविद्यालय के 250 विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के साथ बैठकर महापौर ने इस फिल्म के प्रथम शो का आनंद भी उठाया।

अपने सम्बोधन में श्री शर्मा ने कहा कि विज्ञान नगरी एवं इसकी साईमैक्स सुविधा निश्चित ही रूचिकर है। उन्होंने स्कूल एवं कालेजों के विद्यार्थियों व अध्यापकों से आग्रह किया कि वे आंचलिक विज्ञान नगरी की विज्ञान सीखने एवं वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करने वाली बुनियादी सुविधाओं व अन्य सुविधाओं का भरपूर इस्तेमाल करें व लाभ उठायें।rsc2

महापौर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए पौराणिक विज्ञान के पुष्पक विमान एवं आयुर्वेद का उदाहरण देते कहा कि उन्नत किस्‍म का विज्ञान भारत में प्राचीन काल से मौजूद रहा है। आने वाले समय में भारत शीर्ष विद्वान देशों में सम्मिलित होगा जिसकी जिम्मेदारी आने वाली पीढ़ी को उठानी होगी।

उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे देश में पले, बढ़े, पढ़ें एवं अपने ज्ञान का उपयोग अपने देश के लिए ही करें यही उनकी राष्ट्रभक्ति होगी। इसलिए अधिक से अधिक विद्यार्थी एवं अध्यापक आंचलिक विज्ञान नगरी का भ्रमण कर इस सुविधा का आनंद उठाएँ। उन्होंने उस फिल्म को सराहा जो गुब्बारे से लेकर राकेट की उड़ान के इतिहास की कहानी बताती है एवं हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending