Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आंचलिक विज्ञान नगरी में मस्तिष्क जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Published

on

आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ, राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र मानेसर हरियाणा, मस्तिष्क जागरूकता कार्यक्रम, मस्तिष्क अनुसंधान के लाभ

Loading

लखनऊ। आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ में राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र मानेसर, हरियाणा के सहयोग से आज 6 मई को मस्तिष्क जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य जनमानस में मस्तिष्क अनुसंधान के लाभ तथा इस क्षेत्र में होने वाली प्रगति के बारे जागरूक करना था। इस अवसर पर आईआईटीआर, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 ए0 बी0 पंत मुख्य अतिथि थे जिन्होंने ‘मस्तिष्कः एक जादुई तंत्रिका’ विषय पर एक लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान दिया। अपने व्याख्यान में डा0 पंत ने मस्तिष्क की संरचना, कार्यशैली तथा मस्तिष्क से संबंधित रोगों के बारे बताया।

उन्होंने कहा कि मस्तिष्क शरीर का एक अनोखा अंग है जो अन्य अंगों के कार्यो का संचालन करता है। उन्होंने मस्तिष्क की कई विशिष्टताओं जैसे स्नायुतंत्र, मस्तिष्क तंत्रिका, मस्तिष्क का भार इत्यादि के बारे में बताया। उन्होंने मस्तिष्क की कई बीमारियों जैसे मिरगी, पारकिंसन बीमारी तथा एल्जाईमर पर प्रकाश डाला। दर्शकों एवं विद्यार्थियों ने वक्ता के साथ वार्ता की एवं मस्तिष्क पर आधारित कई सवाल किये जिनका डा0 पंत ने विस्तारपूर्वक उत्तर समझाया।DSC03211

आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ के परियोजना समायोजक उमेश कुमार ने बताया कि ‘हमारा जादुई मस्तिष्क’’ एवं ‘‘मस्तिष्क एवं इसकी क्रियाशीलता’’ विषयों पर पोस्टर प्रतियोगिता तथा ‘‘मस्तिष्क और इसके रहस्य’’ विषय पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों जैसे अवध कालेजिएट, लखनऊ पब्लिक कालेज, सहारा स्टेट, ला-मार्टिनियर कालेज, सूर्या पब्लिक स्कूल, लखनऊ पब्लिक स्कूल, जानकीपुरम, सिटी माटेसरी स्कूल, महानगर एवं फैजाबाद रोड के लगभग 500 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की इसी श्रंखला में विशेषरूप से अक्षम बच्चों हेतु मस्तिष्क खेल प्रतियोगितिका का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पायसम् बाल विकास संस्था के लगभग 30 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इस प्रकार के विशेष बच्चों की क्रियात्मक गतिविधि को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के अंत में पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरित किये।

मस्तिष्क एवं उसकी कार्यशैली के बारे में जनसामान्य एवं प्रतिभागियों के विचार जानने के लिए विज्ञान नगरी में एक 10 मीटर लंबा संदेश पटल लगाया गया जिस पर विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं सामान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये।

 

 

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending