मुख्य समाचार
आंचलिक विज्ञान नगरी में सिखाए गए एरोमा कैन्डल्स से बीमारियों को भगाने के गुर
लखनऊ। आंचलिक विज्ञान नगरी में गुरुवार का दिन गृहणियों और शिक्षिकाओं के लिए बेहद खास रहा। यहां एरोमा वैक्स और जैल कैन्डेल बनाने की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन सीमैप के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आनन्द अखिला ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को सुगंधित तेलों के माध्यम से मोमबत्तियां बनाने के गुर सिखाए। ये सुंगधित मोबत्तियां स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी होती हैं। खास बात यह है कि इन ऐरोमा कैन्डल्स को शौक के अलावा एक छोटे-मोटे लघु उद्योग की तरह भी अपनाया जा सकता है।
कार्यशाला में डॉ. अखिला ने बताया कि प्रकृति में बिखरी फूल-पत्तियों की सुगंध को सुंदर मोमबत्तियों में कैद किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि घर को इन सुगंधित मोमबत्तियों और अगरबत्तियों से खूबसूरत व तरोताजा बनाया जा सकता है। कार्यशाला में प्रतिभागियों को यह भी बताया गया कि कौन से सुगंधित तेल से बनी ऐरोमा कैण्डिल से किन-किन बीमारियों में फायदा होता है। जैसे चंदन- एंटीसेप्टिक, रिलैक्सिंग, उत्साह व आत्मविश्वास बढ़ाने का काम करता है। इसी तरह लैवेंडर नींद लाने में और तनाव मुक्त करने में सहायक होता है। पेपरमिन्ट तो खांसी, जुकाम, फेफड़ों को साफ करने में रामबाण साबित होता है।
दालचीनी घबराहट दूर करने, रक्त-संचार सुचारू करने व जोड़ों के दर्द में अत्यन्त लाभकारी है। यूकेलिप्टस की तो भूमिका बेहद खास है। यह सांस नली में फायदा पहुंचाता है। साथ ही मांसपेशियों व जोड़ो के दर्द में भी आराम देता है और जुएं मारने में सहायक होता है। इसी तरह संतरा- जोड़ों में तनाव कम करने, नींबू- जुकाम-बुखार व इम्यून सिस्टम को मजबूत करने में काम आता है। साथ ही गुलाब- त्वचा के लिए लाभकारी है। सिट्रोनेला- थकान दूर करने व अच्छी नींद लाने में सहायक होता है व पचोली- एन्टी-सेप्टिक, एंटी फंगल, तनाव मुक्त करने में मदद करता है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी