Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आंध्र प्रदेश में हीराखंड एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 32 की मौत, 54 अन्य घायल

Published

on

Loading

Heerakhand express accidentविजयनगरम। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में शनिवार रात जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस के पटरी से उतर से कम से कम 32 लोगों की मौत और करीब 54 लोग घायल हो गए हैं।

यह घटना रात 11.30 बजे हुई जब ट्रेन जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से ओडिशा के भुवनेश्वर के लिए जा रही थी।

ओडिशा में रायगढ़ा से 30 किलोमीटर दूर कोनेरू स्टेशन के पास हीराखंड एक्सप्रेस के दो जनरल कोच, दो स्लीपर कोच, दो एसी कोच सहित इंजन और सात कोच पटरी से उतर गए।

ईस्ट कोस्ट रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि एक मोबाइल ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है। घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया है।

रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि चार राहत गाडय़िां अलग-अलग स्थानों से दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं।

रेल दुर्घटना के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विभिन्न स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए गए हैं।

विजयनगरम के लिए नंबर हैं : 83331, 83332, 83333, 83334, 08922-221202, 08922-221206

विशाखापत्तनम : 83003, 83005, 83006, 0891-2746344, 0891-2746330, 08500358610, 08500358712

रायगढ़: 06856-223400, 06856-223500, 09439741181, 09439741071, 07681878777

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending