प्रादेशिक
आंध्र : फोन टैपिंग मामले पर लंबी चली कैबिनेट की बैठक
हैदराबाद | आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कथित रूप से तेलंगाना सरकार द्वारा की गई फोन टैपिंग मामले पर चर्चा के लिए मंगलवार को दोपहर बाद कैबिनेट की बैठक बुलाई जो काफी लंबे समय तक चली। मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता चंद्रबाबू नायडू ने की। यह बैठक तीन घंटे के बाद भी जारी रही। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बैठक लंच ब्रेक के बाद भी जारी रही।
मंत्रिमंडल की बैठक में नोट के बदले वोट मामले में नायडू के खिलाफ एक टेप जारी होने के मद्देनजर चर्चा हुई। दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो टेप नायडू और तेलंगाना के मनोनीत विधायक एल्विस स्टीफन्सन के बीच फोन पर हुई बातचीत का है। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) की सरकार ने इस ऑडियो को झूठा करार दिया है। साथ ही तेदेपा ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सरकार पर नायडू और अन्य नेताओं के फोन टैपिंग करने का आरोप लगाया है। मंत्रिमंडल में फोन टैप करने के मामले की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किए जाने की संभावना है। साथ ही मंत्रिमंडल आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम की धारा आठ को लागू करने की मांग करेगा, जिसके मुताबिक संयुक्त राजधानी हैदराबाद में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखना राज्यपाल का काम है।
इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा और फोन टैंपिंग मामले की जांच कराई जाने और इस अधिनियम को लागू करने के लिए प्रमुख कदम उठाने की मांग की जाएगी। उम्मीद लगाई जा रही है कि मंत्रिमंडल की बैठक के बाद नायडू अपने कुछ वरिष्ठ सहयोगियों के साथ नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे। वह केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर तेलंगाना सरकार के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं। तेलंगाना विधानसभा में तेदेपा सदस्य रेवनाथ रेड्डी को 31 मई को एसीबी ने उस वक्त गिरफ्तार किया था, जब उन्होंने तेलंगाना विधान परिषद के चुनाव में तेदेपा-भाजपा उम्मीदवार को वोट देने के लिए मनोनीत विधायक स्टीफन्सन को 50 लाख रुपये के रिश्वत की पेशकश की। एसीबी ने स्टीफन्सन की शिकायत पर जाल बिछाया था। इसने रेवनाथ के सहयोगियों सेबेस्टियन हैरी और उदय सिन्हा को भी गिरफ्तार किया है।
नेशनल
पश्चिम बंगाल: हावड़ा में पटाखे फोड़ने के दौरान घर में लगी आग, 3 बच्चों की मौत
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में शुक्रवार शाम काली पूजा के समय पटाखे फोड़ते समय एक घर में आग लग गई। आग में तीन बच्चे झुलस गए। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। वहीं, बच्चों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना उलुबेरिया में उस समय हुई, जब कुछ बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे और चिंगारी पास में रखे कुछ पटाखों पर गिर गई, जिससे देखते ही देखते एक घर में आग लग गई और तीन बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। हावड़ा डिविजनल फायर ऑफिसर के अनुसार, 9, 4 और 2.5 साल के बच्चों के जले हुए शव बरामद किए गए हैं। तीनों बच्चों के शव पोस्टमॉर्मट के लिए भेज दिए हैं।
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि दो दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने कहा, आग में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। यह एक दुखद घटना है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ है।
-
आध्यात्म4 hours ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म2 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
आध्यात्म4 hours ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
प्रादेशिक3 days ago
बिग बॉस में धूम मचाने के बाद एजाज खान अब सियासी अखाड़े में कूदे
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
गोरखपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के बीटेक द्वितीय वर्ष डेटा साइंस के छात्रों ने बनाया रिमोट कंट्रोल पटाखा, नहीं होगा वायु प्रदूषण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट