Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आईएएस की मौत : कर्नाटक विधानसभा सोमवार तक के लिए स्थगित

Published

on

बेंगलुरू,आईएएस,डी-के-रवि,सीबीआई,भाजपा,एबीवीपी,सेक्युलर,सीआईडी

Loading

बेंगलुरू | कर्नाटक में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी डी.के.रवि की कथित खुदकुशी मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की मांग को लेकर विपक्षी सदस्यों द्वारा जारी हंगामे के मद्देनजर गुरुवार को सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन में जैसे ही बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा जनता दल (सेक्युलर) के सदस्य झुंड में अध्यक्ष के आसन के निकट इकट्ठा हो गए और सीबीआई जांच की मांग करने लगे, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने कहा कि रवि की मौत हत्या है या आत्महत्या इसकी जांच आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि राज्य के वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त आयुक्त 36 वर्षीय डी.के.रवि 16 मार्च को अपने आधिकारिक आवास के कमरे में पंखे से फंदे पर लटके पाए गए थे। उनके शव को उनकी पत्नी कुसुमा ने तब देखा, जब कॉल का जवाब नहीं देने पर डुप्लिकेट चाबी से घर का दरवाजा खोलकर वह अंदर गईं। विपक्षी सदस्यों द्वारा विरोध-प्रदर्शन बंद नहीं करने और लगातार नारा लगाए जाने के कारण अध्यक्ष कागोदू थिमप्पा ने सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी। भाजपा तथा जद (एस) सदस्यों ने बाद में प्रदेश के राज्यपाल वजुभाई वाला को राजभवन में एक ज्ञापन सौंपा और मामले की सीबीआई जांच के लिए उनसे हस्तक्षेप की मांग की।

इसी बीच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शहर में विरोध-प्रदर्शन किया और संदिग्ध परिस्थितियों में रवि की मौत के मामले की सीबीआई से जांच की मांग की। तुमकूर जिले से ताल्लुक रखने वाले रवि कोलार जिले में उपायुक्त थे और रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी थी। रवि के माता-पिता करियप्पा व गोवरामा ने भी राज्य सचिवालय के समक्ष विरोध-प्रदर्शन किया और अपने बेटे की त्रासदपूर्ण मौत की सीबीआई से जांच की मांग की।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending