Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

आईएसएल : गोल्डन बूट अवार्ड की रेस में भारतीय खिलाड़ी नहीं

Published

on

Loading

कोलकाता| धूमधाम से शुरू हुआ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का पहला संस्करण अब समाप्ति की ओर है। प्रदर्शन के लिहाज से देखें तो पूरे टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ियों का वर्चस्व ही रहा। टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल दाग गोल्डन बूट अवार्ड की रेस में सबसे आगे रहने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस सूची में भी विदेशी खिलाड़ी ही छाए हुए हैं। चेन्नइयन एफसी के ब्राजीलियाई स्ट्राइकर इलानो ब्लूमर के नाम सर्वाधिक आठ गोल हैं। ब्लूमर लगभग इस रेस में काफी आगे नजर आते हैं, क्योंकि इसके बाद जिन खिलाड़ियों ने सर्वाधिक गोल दागे हैं उनमें पांच गोल दागने वाले एफसी गोवा के मिरोस्लाव स्लेपिका, केरला ब्लास्टर्स के इयान हुमे और एटलेटिको डी कोलकाता के फिकरू टेफेरा हैं।

ब्लूमर आठ गोल दागकर जहां रेस में बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं असली मुकाबला इन तीन खिलाड़ियों के बीच ही है। एफसी गोवा के लिए खेल रहे चेक गणराज्य के मिरोस्लाव स्लेपिका का नाम आता है जिन्होंने अब तक कुल पांच गोल दागे हैं। केरला ब्लास्टर्स के लिए खेलने वाले कनाडा के इयान ह्यूम के नाम भी पांच गोल है। चौथे स्थान पर दिल्ली डायनामोज टीम के गुस्तावो डोस सांतोस (5 गोल) है जो टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। एटलेटिको डी कोलकाता के फिकरु लेमेसा भी पांच गोलों के साथ इस रेस में बने हुए हैं।

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में शीर्ष दस में कोई भी खिलाड़ी मौजूद नहीं है। वहीं, ब्राजील के चार खिलाड़ी शीर्ष दस में हैं। वैसे भारतीय खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में समग्र प्रदर्शन की जाए तो वह सराहनीय रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में हुए कुल 124 में से 25 गोल दागे हैं। एफसी गोवा के रोमियो फर्नाडेज और चेन्नईन एफसी के जिजि ने तीन गोल किए हैं जबकि एटलेटिको डी कोलकाता के बलजीत साहनी और केविन लोबो के नाम 2-2 गोल हैं।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending