Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

हीरो इंडियन सुपर लीग : दिल्ली और चेन्नई का मुकाबला आज

Published

on

Loading

Footballचेन्नई। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सीजन के तहत गुरुवार को मौजूदा चैंपियन चेन्नई एफसी का सामना दिल्ली डायनामोज के साथ होगा। यह मैच यहां के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेला जाएगा। यह चेन्नई का दूसरा और दिल्ली का पहला मैच है। चेन्नई को कोलकाता में हुए अपने पहले मैच में एटलेटिको डी कोलकाता के खिलाफ ड्रॉ खेलना पड़ा था जबकि दिल्ली आज अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

इन दो टीमों के कोच इटली के दो दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी हैं, मार्को मातेराजी चेन्नई के कोच हैं जबकि गीयान लुका जाम्बरोता दिल्ली के कोच हैं। मातेराजी और जाम्बरोता ने 2006 में इटली टीम के साथ विश्व कप खिताब जीता था। मातेराजी जहां पिछले दो साल से भारत में चेन्नई के कोच के तौर पर सेवा दे रहे हैं, वहीं जाम्बरोता पहली बार आईएसएल में दिल्ली के कोच के तौर पर नजर आएंगे।

मातेराजी ने मुकाबले से पहले हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं एक खिलाड़ी के तौर पर उन्हें जानता हूं पर एक कोच के तौर पर नहीं। उन्हें यहां भारत में देखकर मैं काफी खुश हूं और उनके लिए एक कोच के तौर पर आगे बढऩे का यह अच्छा अवसर है। मैं उनके लिए बेहतरी की कामना करता हूं। चेन्नई का एटलेटिको डी कोलकाता के साथ हुआ पहला मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा, जिससे दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।

मातेराजी ने कहा, मुझे लगता है कि हमें दबाव और जुनून के बीच अंतर रखना चाहिए। हम पर जीतने का कोई दबाव या चैम्पियन बनने का कोई जुनून नहीं है, क्योंकि हमने पिछले साल इस टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी। चेन्नई के मुख्य कोच मातेराजी ने कहा, हमारे लिए अपने खिताब को बचाना एक सौभाग्य की बात होगी और हम आखिरी मैच तक इसका प्रयास करेंगे। मैं खिलाडिय़ों पर इसके लिए कोई दबाव नहीं डाल रहा हूं।

आईएसएल की शुरूआत से ही चेन्नई के लिए पेनाल्टी मुसीबत रहा है और मातेराजी का कहना है कि यह उनकी टीम के लिए सीखने की एक प्रक्रिया है, विशेषकर युवा खिलाडिय़ों के लिए।

चेन्नई टीम के कोच की तरह ही दिल्ली की टीम भी अपनी मजबूत रक्षापंक्ति पर निर्भर रहेगी। हालांकि, उन्हें अपने दो महत्वपूर्ण खिलाडिय़ों जॉन आर्ने रिसे और हैंज मुल्डर की कमी खलेगी, जो अब चेन्नई की टीम से खेल रहे हैं। दिल्ली के कोच जाम्बरोता ने कहा, मैं पूर्व-सत्र से काफी खुश हूं, जो बहुत अच्छा रहा। हमें गुरुवार से अपने अभियान की शुरूआत करनी है और इस खेल से ही हमारी टीम के प्रदर्शन के बारे में पता चलेगा। आशा है कि हमारा खेल अच्छा हो।

जाम्बरोता ने कहा, मेरे लिए यह जरूरी है कि टीम एकजुट होकर रहे, चाहे प्रतिद्वंद्वी टीम पर हमला करना हो या रक्षात्मक रणनीति अपनाने की हो। हमारे लिए जीतने की मानसिकता रखना जरूरी है। हम यहां कुछ जीतने के लिए आए हैं।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending