Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

आतंकवादी संगठन आईएस का दावा : ओहियो का हमलावर हमारा लड़ाका

Published

on

आईएस, ओहियो, आतंकवादी संगठन

Loading

 

आईएस, ओहियो, आतंकवादी संगठनवाशिंगटन, आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी (ओएसयू) परिसर में 11 लोगों का घायल करने वाला हमलावर उसका लड़ाका था। आईएस ने एक ऑनलाइन संदेश में कहा कि इस हमलावर ने अंतरराष्ट्रीय गठबंधन देशों के नागरिकों को निशाना बनाने के आग्रह की प्रतिक्रिया के रूप में यह हमला किया।

मीडिया रिपोटर के अनुसार, इस समूह ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया था, जिसमें दिखाया गया था कि कैसे लोगों को मारने के लिए चाकू का इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्थानीय पुलिस ने इस हमलावर की पहचान 18 वर्षीय अब्दुल आर्तन के रूप में की है, जो ओएसयू का छात्र था और सोमालिया से अमेरिका आया था। यह अभी स्पष्ट नहीं है कि हमलावर के आईएस के साथ संबंध थे।

पुलिस ने आर्तन को पैदल चलने रहे लोगों पर कार चढ़ाने और चाकू से लोगों पर हमला शुरू करने के बाद ही गोली मार दी थी।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर चली गोली, 1 की मौत 16 घायल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जहां रविवार को टस्केगी विश्वविद्यालय में जमकर गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं अफरातफरी में 16 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार गोलीबारी का शिकार मृतक 18 साल का युवक विश्वविद्यालय का छात्र नहीं था लेकिन हादसे में घायल हुए कुछ लोग विश्वविद्यालय के छात्र है।

18 साल के युवक की मौत

वहीं, शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अलबामा कानून प्रवर्तन एजेंसी ने कहा कि मोंटगोमरी के 25 वर्षीय जैक्वेज मायरिक को परिसर में गोलीबारी के दृश्य से बाहर निकलते समय हिरासत में लिया गया था और उसके पास से मशीन गन के साथ एक हैंडगन भी बरामद किया गया है। एजेंसी ने अपने एक बयान में बताया कि मायरिक पर मशीन गन रखने का संघीय आरोप है। अधिकारियों ने बताया कि मरने वाला 18 साल का युवक यूनिवर्सिटी का छात्र नहीं था, लेकिन घायलों में से कुछ छात्र थे।

टस्केगी यूनिवर्सिटी ने ऐलान किया कि आज कक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा, पीड़िता के माता-पिता को सूचित कर दिया गया है। कई घायलों का इलाज ओपेलिका के ईस्ट अलबामा मेडिकल सेंटर और मोंटगोमरी के बैपटिस्ट साउथ हॉस्पिटल में किया जा रहा है। मैकॉन काउंटी के कोरोनर हैल बेंटले ने रविवार को एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मोंटगोमरी में राज्य के फोरेंसिक सेंटर में 18 वर्षीय युवक के शव परीक्षण की योजना बनाई गई थी।

Continue Reading

Trending