मुख्य समाचार
आईपीएल : डेयरडेविल्स के सामने रॉयल्स को पीछे छोड़ने की चुनौती
मुंबई | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में खराब शुरुआत के बाद कुछ बेहतर प्रदर्शन करते नजर आ रहे दिल्ली डेयरडेविल्स रविवार को राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला करेंगे। डेयरडेविल्स ने अपने पिछले मैच में घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से हराया था। आईपीएल के मौजूदा संस्करण का पहला मैच खेलते हुए अनुभवी तेज गेंदबाज जहीर खान ने दो शुरुआती विकेट चटकाए।
इसके बाद नाथन कोल्टर नील ने 20 रन देकर चार विकेट हासिल करते हुए मेहमान टीम की बल्लेबाजी को पूरी तरह से नाकाम कर दिया। दूसरी ओर, रॉयल्स की बात करें तो टीम के लिए पिछले दो मैच के अनुभव बहुत अच्छे नहीं रहे। टीम को शुक्रवार को मुंबई इंडियंस से आठ रनों से हार का सामना करना पड़ा जबकि इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ बुधवार का मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। इस संस्करण में लगातार पांच जीत के साथ शानदार शुरूआत करने वाले रॉयल्स को आखिरी पांच मैचों में तीन में हार का सामना करना पड़ा है। टीम जरूर 12 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है लेकिन जीत के लय को बरकरार रखने में रॉयल्स विफल रहे हैं।
डेयरडेविल्स ने इसके उलट अंकतालिक में ऊपर आने का कार्य किया है। टीम आठ मैचों में चार जीत के साथ अंकतालिका में चौथे पायदान पर है। डेयरडेविल्स के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और श्रेयष अय्यर ने पिछले मैच में किंग्स इलेवन के खिलाफ 106 रनों की साझोदारी की थी। उनकी कोशिश इस प्रदर्शन को यहां भी बरकरार रखने की होगी। रॉयल्स को जरूर हाल के दिनों में कुछ हार का सामना करना पड़ा है लेकिन अपने बल्लेबाजों अजिंक्य रहाणे, शेन वाटसन, स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन के दम पर टीम एक बार फिर जीत की ओर लौटने की कोशिश करेगी। रहाणे आईपीएल के इस संस्करण में 339 रन बना चुके हैं और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं।
टीम (संभावित) :
दिल्ली डेयरडेविल्स : ज्यां पॉल ड्यूमिनी (कप्तान), युवराज सिंह, मयंक अग्रवाल, मनोज तिवारी, नाथन कोल्टर नील, एंजेलो मैथ्यूज, अमित मिश्रा, मोहम्मद समी, एल्बी मोर्कल, क्विंटन डी कॉक, जहीर खान, चिदंबरम गौतम, ट्रेविस हेड, इमरान ताहिर, श्रेयष अय्यर, केदार जाधव, के. के. जियास, डोमनिक जोसफ, शाबाज नदीम, गुरिंदर संधू, मार्कस स्टोइनिस, सौरभ तिवारी, जयदेव उनादकत, जयंत यादव, श्रीकर भरत।
राजस्थान रॉयल्स : शेन वाटसन (कप्तान), स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, अजिंक्य रहाणे, दीपक हुडा, जेम्स फॉल्कनर, करुण नायर, स्टुअर्ट बिन्नी, क्रिस मोरिस, प्रवीण तांबे, अंकित शर्मा, अभिषेक नायर, धवल कुलकर्णी, दिशांत याग्निक, राहुल तेवतिया, रजत भाटिया, बारिंदर सिंह शरण, दिनेश सालुंखे, सागर त्रिवेदी, प्रदीप साहू, विक्रमजीत मलिक, टिम साउदी, रस्टी थेरॉन।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख