Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल : डेयरडेविल्स ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

Published

on

विशाखापट्टनम,दिल्ली-डेयरडेविल्स,वीडीए-क्रिकेट-स्टेडियम,सनराइजर्स-हैदराबाद,डेविड-वार्नर,ज्यां-पॉल-ड्यूमिनी,मयंक-अग्रवाल,श्रेयष-अय्यर,शिखर-धवन, केएल-राहुल,नमन-ओझा

Loading

विशाखापट्टनम | दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने शनिवार को वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए वीडीए क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जारी इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें लीग मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली की टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए दो हार के बाद पिछले मैच में जीत हासिल की थी। दूसरी ओर इसी मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पिछला मैच आखिरी गेंद पर हारने वाले सनराइजर्स के गेंदबाजों के लिए इस मैच की मुख्य चुनौती युवराज सिंह और डेविड वार्नर होंगे।

मयंक अग्रवाल ने भी हालांकि पिछले मैच में जैसा प्रदर्शन किया, उसके बाद इस मैच में भी डेयरडेविल्स टीम को उनसे उम्मीद बढ़ गई हैं। डेयरडेविल्स पिछले दो संस्करणों से खराब दौर से गुजर रहा है और पिछले संस्करण में वह लगातार नौ हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हुआ था। भारी फेरबदल के बावजूद टीम को इस संस्करण में भी शुरुआती दोनों मैच रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर गंवाने पड़े। हालांकि डेयरडेविल्स के सामने डेविड वार्नर, शिखर धवन और इयान मोर्गन की जबरदस्त बल्लेबाजी का सामना करना होगा।

दोनों ही टीमें तीन-तीन मैचों से दो-दो अंक हासिल कर सकी हैं और दोनों ही टीमें बल्लेबाजी से जूझती नजर आई हैं। ऐसे में बेहतर गेंदबाजी करने वाली टीम को लाभ मिल सकता है। वैसे गेंदबाजी आक्रमण के तौर पर सनराइजर्स हमेशा की तरह इस बार भी शानदार नजर आ रही है, लेकिन डेयरडेविल्स की ओर से भी अमित मिश्रा और इमरान ताहिर अच्छी लय में नजर आए हैं। ताहिर तीन मैचों में आठ विकेट चटका चुके हैं और आईपीएल-8 में विकेट लेने के मामले में सबसे ऊपर चल रहे हैं।

टीमें :

दिल्ली डेयरडेविल्स : ज्यां पॉल ड्यूमिनी (कप्तान), मयंक अग्रवाल, श्रेयष अय्यर, युवराज सिंह, एंजेलो मैथ्यूज, मनोज तिवारी, केदार जाधव, नेथन नील कोल्टर, आशीष नेहरा, इमरान ताहिर और डीजे मुत्थुस्वामी।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, नमन ओझा, इयोन मोर्गन, रवि बोपारा, आशीष रेड्डी, कर्ण शर्मा, प्रवीन कुमार, भुवनेश्वर कुमार और डेल स्टेन।

मुख्य समाचार

बदल गई उपचुनावों की तारीख! यूपी, केरल और पंजाब में बदलाव पर ये बोला चुनाव आयोग

Published

on

Loading

नई दिल्ली। विभिन्न उत्सवों के कारण केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे। कांग्रेस, भाजपा, बसपा, रालोद और अन्य राष्ट्रीय और राज्य दलों के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है।

विभिन्न उत्सवों की वजह से कम मतदान की किसी भी संभावना को खारिज करने के लिए, चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है। ऐसे में ये साफ है कि अब यूपी, पंजाब और केरल में उपचुनाव 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक राष्ट्रीय और राज्य स्तर की पार्टियों की ओर से उनसे मांग की गई थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए, क्योंकि उस दिन धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम हैं। जिसके चलते चुनाव संपन्न करवाने में दिक्कत आएगी और उसका असर मतदान प्रतिशत पर भी पड़ेगा।

Continue Reading

Trending