मुख्य समाचार
आईपीएल : सुपर किंग्स से हिसाब चुकता करना चाहेंगे नाइट राइडर्स
कोलकाता | चेन्नई सुपर किंग्स से मिली दो रनों की बेहद नजदीकी हार के बाद मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मैच में गुरुवार को एक बार फिर महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व वाली टीम के सामने होंगे। सात मैचों से सात अंक हासिल कर अंक तालिका में तीसरे पायदान पर मौजूदा नाइट राइडर्स अब गुरुवार को जब अपने घरेलू मैदान ईडन गरडस में फिर से सुपर किंग्स का सामना करने उतरेगी तो उसका मकसद पिछली हार का हिसाब चुकता करने की होगी।
चेन्नई में मंगलवार को हुए मैच में सुपर किंग्स को केवल 134 पर रोकने के बाद नाइट राइडर्स जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे थे। धौनी के नेतृत्व वाले सुपर किंग्स ने हालांकि बाजी पलट दी और इस जीत की बदौलत टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। सुपर किंग्स ने इस संस्करण में खेले सात मैचों में छह में जीत हासिल की है। सुपर किंग्स के लिए हालांकि नाइट राइडर्स को उसी के घर में हराना बेहद मुश्किल होगा। पूर्व में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले को देखें को सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है। सुपर किंग्स ने 15 मैचों में 10 बार नाइट राइडर्स को हराया है। सुपर किंग्स ने इस संस्करण में अपनी टीम में बहुत कम मौकों पर ही बदलाव किए हैं और उनकी टीम बेहद संतुलित नजर आ रही है। दूसरी ओर, नाइट राइडर्स टीम में लगातार कई प्रयोग करते देखे गए। टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज कैरेबियाई सुनील नरेन पर बुधवार को ऑफ स्पिन गेंदें डालने पर लगी रोक के बाद संभव है कि नाइट राइडर्स एक बार फिर किसी बदलाव के साथ उतरें। यह भी देखना दिलचस्प होगा कि नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर अगर टॉस जीतते हैं तो लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते हैं या पहले बल्लेबाजी करना। पिछले मैच में 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स टीम असफल रही थी। नाइट राइडर्स के लिए बल्लेबाजी का दारोमदार रोबिन उथप्पा, मनीष पांडेय, गंभीर जैसे खिलाड़ियों पर होगा। उथप्पा ने पिछले मैच में 39 रनों की तेज पारी खेली थी।
यूसुफ पठान को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। साथ ही यह भी देखना होगा कि गंभीर अपने मुख्य गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को टीम में वापस ले आते हैं या आस्ट्रेलियाई पैट कमिंस पर भरोसा दिखाते हैं। चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्लम और ड्वायन स्मिथ का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा। गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन, ड्वायन स्मिथ और आशीष नेहरा सुपर किंग्स के लिए अब तक अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और टीम के प्रशंसकों को यहां भी उनसे ऐसी ही उम्मीदें होंगी।
टीम (संभावित) :
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, पीयूष चावला, यूसुफ पठान, उमेश यादव, मनीष पांडेय, सुर्यकुमार यादव, वीर प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, सुमीत नरवाल, शेल्डन जैक्सन, आदित्य गढ़वाल, के. सी. करियप्पा, वैभव रावल, शाकिब अल हसन, मोर्ने मोर्कल, पैट कमिंस, रायन टेन डोशेट, आंद्रे रसेल, ब्रैड हॉज, अजहर महमूद, जोहान बोथा।
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), ड्वायन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्लम, फॉफ दू प्लेसिस, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, रविचंद्रन अश्विन, मोहित शर्मा, ईश्वर पांडेय, आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, मिथुन मन्हास, पवन नेगी, रोनित मोरे, राहुल शर्मा, अंकुश बैंस, इरफान पठान, प्रत्युष सिंह, एकलव्य द्विवेदी, माइकल हसी, सैमुअल बद्री, मैट हेनरी, काइल एबॉट, एंड्र टाई।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख