मुख्य समाचार
आईपीएल-8 : आज आमने-सामने होंगे सनराइजर्स और रॉयल्स
मुंबई | शानदार शुरुआत के बाद बीच में लड़खड़ा कर फिर जीत की ओर लौट चुके राजस्थान रॉयल्स गुरुवार को जब आईपीएल-8 के 41वें मुकाबले में ब्रेबार्न स्टेडियम में सनराजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत का क्रम जारी रखने की होगी। रॉयल्स ने इस संस्करण में 11 मैचों में छह जीत हासिल की है और अंकतालिका में 14 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं सनराइजर्स के नौ मैचों में आठ अंक हैं और टीम सातवें पायदान पर है।
दोनों टीमें इस संस्करण में पूर्व में 16 अप्रैल को भिड़ी थीं, जिसमें रॉयल्स अव्वल साबित हुए। रॉयल्स को अपने स्टार बल्लेबाज रहाणे से इस मैच में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। रहाणे आईपीएल के मौजूदा संस्करण में शानदार लय में हैं और अब तक कुल 430 रन बनाकर शीर्ष पर चल रहे हैं। उन्हें सलामी बल्लेबाज और कप्तान शेन वाटसन सहित संजू सैमसन, करुण नायर और स्टीवन स्मिथ का भी भरपूर साथ मिला है और इस वजह से टीम बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करती आई है। गेंदबाजी में भी टिम साउदी, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, जेम्स फॉल्कनर ने अहम भूमिका निभाई है।
दूसरी ओर, सनराइजर्स अपने कप्तान डेविड वार्नर और शिखर धवन पर बहुत हद तक निर्भर रहे हैं। मध्यक्रम में नमन ओझा, मोएसिस हेनरिक्स, इयान मोर्गन बहुत प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। गेंदबाजी में भी सनराइजर्स के पास डेल स्टेन, ट्रेंट बाउल्ट, प्रवीण कुमार और स्पिनर कर्ण शर्मा जैसे गेंदबाज हैं लेकिन इनका प्रदर्शन भी उच्च स्तर का नहीं रहा है। मौजूदा सत्र में रॉयल्स ने पिछले छह मुकाबलों में चार जबकि सनराइजर्स दो जीत हासिल करने में कामयाब रहे हैं।
टीम (संभावित) :
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, कर्ण शर्मा, नमन ओझा, चामा मिलिंद, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, परवेज रसूल, आशीष रेड्डी, लक्ष्मी रतन शुक्ला, प्रवीण कुमार, प्रशांत पद्मनाभम, हनुमा विहारी, सिद्धार्थ कौल, डेल स्टेन, मोएसिस हेनरिक्स, रिकी भुई, इयान मोर्गन, रवि बोपारा, ट्रेंट बाउल्ट।
राजस्थान रॉयल्स : शेन वाटसन (कप्तान), स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, अजिंक्य रहाणे, दीपक हुडा, जेम्स फॉल्कनर, करुण नायर, स्टुअर्ट बिन्नी, क्रिस मोरिस, प्रवीण तांबे, अंकित शर्मा, अभिषेक नायर, धवल कुलकर्णी, दिशांत याग्निक, राहुल तेवतिया, रजत भाटिया, बारिंदर सिंह शरण, दिनेश सालुंखे, सागर त्रिवेदी, प्रदीप साहू, विक्रमजीत मलिक, टिम साउदी, रस्टी थेरॉन।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग का प्रस्ताव- पुरुष दर्जी नहीं ले सकेंगे महिलाओं की माप, जिम में महिला ट्रेनर जरुरी
लखनऊ। अगर आप महिला हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए उ.प्र. राज्य महिला आयोग ने कुछ अहम फैसले लिए हैं जिसे जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी हैं। शुक्रवार को आयोग की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए गए। जो की इस प्रकार हैं।
1- महिला जिम/योगा सेन्टर में, महिला ट्रेनर होना चाहिए तथा ट्रेनर एवं महिला जिम का सत्यापन अवश्य करा लिया जाये।
2-महिला जिम/योगा सेन्टर में प्रवेश के समय अभ्यर्थी के आधार कार्ड/निर्वाचन कार्ड जैसे पहचान पत्र से सत्यापन कर उसकी छायाप्रति सुरक्षित रखी जाये।
3- महिला जिम/योगा सेन्टर में डी.वी.आर. सहित सी.सी.टी.वी. सक्रिय दशा में होना अनिवार्य है।
4. विद्यालय के बस में महिला सुरक्षाकर्मी अथवा महिला टीचर का होना अनिवार्य है।
5. नाट्य कला केन्द्रों में महिला डांस टीचर एवं डी.वी.आर सहित सक्रिय दशा में सी.सी.टी.वी. का होना अनिवार्य है।
6. बुटीक सेन्टरों पर कपड़ों की नाप लेने हेतु महिला टेलर एवं सक्रिय सी.सी.टी.वी. का होना अनिवार्य है।
7. जनपद की सभी शिक्षण संस्थाओं का सत्यापन होना चाहिये।
8. कोचिंग सेन्टरों पर सक्रिय सी.सी.टी.वी. एवं वाशरूम आदि की व्यवस्था अनिवार्य है।
9. महिलाओं से सम्बन्धित वस्त्र आदि की ब्रिकी की दुकानों पर महिला कर्मचारी का होना अनिवार्य है।
-
आध्यात्म3 days ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद3 days ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
आध्यात्म2 days ago
पारंपरिक गीतों के बिना अधूरा है सूर्य उपासना का महापर्व छठ
-
नेशनल2 days ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर, पीएम मोदी, नितीश कुमार समेत बड़े नेताओं ने जताया शोक
-
मनोरंजन21 hours ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
नेशनल3 days ago
मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा में घुला जहर, कई इलाकों में AQI 400 तक पहुंचा
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने मजेदार मोड़ पर, इसी बीच चार लोग हुए नॉमिनेट